श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, वर्ल्ड कप से बाहर होने के कगार पर डिफेंडिंग चैंपियन

ENG Vs SL: वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया है। ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन इस वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो चुका है। इंग्लैंड ने लगातार तीसरा मुकाबला गंवाया है। ये इंग्लैंड की 5 मैचों में चौथी हार है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड 33.2 ओवर में 156 रन पर ऑलआउट हो गई। 157 रन का टारगेट श्रीलंका की टीम ने 2 विकेट खोकर 25.4 ओवर में हासिल कर लिया। ओपनर पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा ने सेंचुरी पार्टनरशिप की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 122 बॉल पर 137 रन जोड़े। 

यह भी पढ़ें:- कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, लश्कर के 5 आतंकियों को किया ढेर

वहीं श्रीलंका से मिली हार के बाद इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर पहुंच गया है। जबकि श्रीलंका 5वें नंबर पर आ गई है। इस हार के बाद भी इंग्लैंड वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है। उसके पास टॉप-4 में पहुंचने के कुछ मौके हैं। इंग्लिश टीम के खाते में 5 मुकाबलों के बाद एक जीत और 4 हार के बाद 2 अंक हैं। इंग्लैंड के 4 मैच बचे हैं। ऐसे में अगले सभी मुकाबले जीतने पर भी 10 अंक तक ही पहुंच सकती है। ऐसे में इंग्लिश टीम को टॉप-4 में प्रवेश करने के लिए दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा। श्रीलंका से मुकाबला गंवाने के बाद इंग्लैंड सेमीफाइनल में चौथे स्थान के लिए दावेदारी कर सकता है। उसका कॉम्प्टिशन ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान से होगा। (ENG Vs SL)

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को अपने बाकी बचे सभी मुकाबले अच्छे नेट रन रेट के साथ जीतने होंगे। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया 4 में से 2 मुकाबले हार जाए, जबकि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका भी एक-एक मैच हार जाते हैं तो इंग्लिश टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस रहेंगे। इसके उलट इंग्लैंड अब एक भी मुकाबला हारने की स्थिति में टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। हालांकि ये इंग्लैंड के लिए मुश्किल लग रहा है। क्योंकि इंग्लिश टीम का अगला मुकाबला भारत के साथ है। इंग्लैंड का मैच भारत के साथ 29 अक्टूबर को लखनऊ में होगा, जिसमें भी इंग्लैंड का जीतना बहुत ज्यादा मुश्किल है। क्योंकि टीम इंडिया फॉम में चल रही है। (ENG Vs SL)

भारत ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें से एक भी मैच भारत अभी तक हारा नहीं है। पांचों मैच जीतकर टीम इंडिया 10 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल पर नंबर वन पर है। वर्ल्ड कप 2023 की अब तक की मजबूत टीम न्यूजीलैंड भी भारत को हरा नहीं सकी। ऐसे में इंग्लैंड के पास जीतने का कोई मौका दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की चोट ने टीम की चिंता बढ़ा दी है। हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को पुणे में खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे। चोट के चलते हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल सके थे। (ENG Vs SL)

Related Articles

Back to top button