आदिवासी दिवस मनाने जा रहे ग्रामीणों की ट्रेक्टर पलटी, 4 लोगों की मौत 19 घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। दंतेवाड़ा के कटेकल्याण थाना इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 ग्रामीण घायल हैं, जिसमें से 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

ओडिशा से मध्यप्रदेश जा रही गाड़ी में मिला गांजा, 61 लाख आंकी गई कीमत

इस भयानक हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया, मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

तेज रफ्तार ट्रेलर ने किनारे खड़े ट्रकों को मारी ठोकर, एक की मौत

आदिवासी दिवस मानाने निकले थे ग्रामीण
बताया जा रहा है कि बड़ी मात्रा में ग्रामीण ट्रेक्टर में सवार होकर आदिवासी दिवस मनाने जा रहे थे। ट्रेक्टर की रफ़्तार ज्यादा थी, इसीलिए टेटम और तेलम गांव के बीच गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खेतनुमा डबरी में पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रेक्टर के निचे दबकर 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में नाबालिग भी शामिल है। बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर में 23 लोग सवार थे।

Related Articles

Back to top button