जल्द शुरू होगा IPL 2021 का दूसरा चरण, खिलाड़ियों को इन नियमों का करना होगा पालन

न्यूज़ डेस्क।

हर किसी का पसंदीदा आईपीएल (Indian premier league) का दूसरा चरण 19 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले आईपीएल 2021 के पहले चरण को कोरोना की वजह से बीच में ही रोकना पड़ा था। इसी वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टूर्नामेंट के दूसरे चरण के लिए कड़े हेल्थ और सेफ्टी प्रोटोकॉल जारी किए हैं।

आईपीएल टीमों के खिलाड़ियों, उनके परिवार, सपोर्टिंग स्टाफ और अन्य सदस्यों को प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। रिपोर्ट के अनुसार, खिलाड़ियों और अन्य स्टाफ की सुरक्षा के लिए 14 बायो बबल बनाए जाएंगे। अगर कोई बायो बबल प्रोटोकॉल का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

प्रोटोकॉल तोड़ने पर हो सकती है कार्यवाई
बोर्ड की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि फ्रेंचाइजी सदस्य या उनके परिवारों पर जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के किसी भी प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिये अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। BCCI द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी फ्रेंचाइजी टीम के सदस्यों को कोविड-19 आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना होगा। यह रिपोर्ट फ्लाइट से 72 घंटे पहले की होनी अनिवार्य है।

Back to top button
error: Content is protected !!