Trending

छत्तीसगढ़ : वार्ड के पार्षद (councilor) ने नही करवाई सफाई, युवाओं ने पहल करके करवा दी सफाई

रायपुर : वार्ड क्रमांक 17 में कई दिनों से नाले में फंसे कचरों को लेकर हो रही समस्याओं से युवाओं ने निजात दिलाया। मुकुल वर्मा ने बताया की प्रत्येक रविवार सप्ताहिक संपर्क के दौरान हम वाडो में लोगों से संपर्क करते है। जिससे कल नहर पारा पहुचे रहवासियों ने वार्ड के पार्षद (councilor) को समस्या बताई।

इसे भी पढ़े : February Month : फ़रवरी माह में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, परेशानी से बचने फटाफट देखें छुट्टियों की ये लिस्ट

विगत कई दिनों से रहवासियों को नाले में फंसे कचरे के कारण उनके घरों में नाले के गंदा पानी घुसने वा भारी मछरों के आतंक से परेशान हैं। वार्ड के कांग्रेस पार्षद (councilor) के पास रहवासियों ने कई दिनों से शिकायत के बाद भी अनदेखी कर सफाई नहीं करवाने की बात कही जिसके बाद ही हम युवा साथियों ने आज तुरंत जोन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से तुरंत सफाई करवाने की बात कही जिसके बाद तुरंत सफाई करवाई गई जिससे रहवासियों को राहत मिली।

छत्तीसगढ़ : वार्ड के कांग्रेस पार्षद ने नही करवाई सफाई, समस्या से जूझ रहे रहवासियों के बोलने पर यूवाओं ने ही करवा दी सफाई
सफाई

Related Articles

Back to top button