महासमुन्द। छत्तीसगढ़
मिनी स्टेडियम मार्ग स्थित प्रेस क्लब महासमुन्द में आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष आनंदराम साहू ने ध्वजारोहण किया। उपस्थित सदस्यों व प्रेस क्लब के परिजनों ने तिरंगे को सलामी दी। बाद राष्ट्रगान हुआ।
झंडा ऊंचा रहे हमारा
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर जब पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है। तब लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया के प्रतिष्ठित संस्था प्रेस क्लब में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने आपस में विचार-विमर्श कर आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने और निकट भविष्य में झंडा ऊंचा लहराने के लिए ध्वज स्तम्भ की ऊंचाई बढ़ाने पर जोर दिया।
इनकी रही उपस्थिति
ध्वजारोहण कार्यक्रम में महासचिव रविन्द्र विदानी, कोषाध्यक्ष देवीचंद राठी, उपाध्यक्ष संजय महंती, सहसचिव संजय यादव, संगठन-प्रचार सचिव प्रभात महंती, सालिकराम कन्नौजे, बाबूलाल साहू, विपिन दुबे, विजय चौहान, राकेश झाबक, भरत यादव, लक्ष्मीनाथ चंद्राकर, महेंद्र यादव, कुंजूराम रात्रे, अमित हिषीकर, शोहेल अकरम, रत्नेश सोनी, शोभा शर्मा, राकेश सचदेवा सहित प्रेस क्लब परिवार के बच्चे भी विशेष रूप से उपस्थित थे।