बजट की आलोचना करना अपना धर्म मानते हैं विपक्ष: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी

Union Minister Jitan Ram: केंद्रीय बजट 2025-26 की विपक्ष ने आलोचना की है, जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष बजट की आलोचना करना अपना धर्म मानते हैं। कई अर्थशास्त्रियों, राजनीतिक नेताओं और विशेषज्ञों ने कहा है कि यह एक संतुलित बजट था, जिसमें महिलाओं, किसानों, युवाओं और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया गया है। यह बजट सभी के लिए है। दरअसल, राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि एक मुहावरा इस बजट पर बिलकुल सटीक बैठता है – नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।

यह भी पढ़ें:- दिल्ली में बीजेपी सरकार आई तो डबल इंजन सभी को कुचल देगा: AAP राष्ट्रीय अरविंद केजरीवाल

खड़गे ने कहा कि पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने मध्य वर्ग से 54.18 लाख करोड़ का आयकर वसूला है, और अब वह 12 लाख तक का जो छूट दे रहें हैं, उसके हिसाब से वित्त मंत्री खुद कह रहीं हैं कि साल में 80,000 की बचत होगी। यानी हर महीने मात्र 6,666 की बचत। पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है, लेकिन मोदी सरकार झूठी तारीफे बटोरने पर उतारू है। इस “घोषणावीर” बजट में अपनी खामियां छिपाने के लिए मेक इन इंडिया को राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन बना दिया गया है। बाकी सारी घोषणाएं लगभग ऐसी हैं। युवाओं के लिए कुछ नहीं है। मोदी जी ने वादा किया था कि इस बजट में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए वो बड़ा कदम उठाएंगे, पर बजट में कुछ ऐसा नहीं निकला। (Union Minister Jitan Ram)

आय दोगुना करने के लिए कोई रोडमैप नहीं: खड़गे

उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने के लिए कोई रोडमैप नहीं। खेती के सामान पर GST दर में कोई रियायत नहीं दिया गया। दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, गरीब और अल्पसंख्यक बच्चों के स्वास्थ, शिक्षा, स्कॉलरशिप की कोई योजना नहीं। निजी निवेश कैसे बढ़ाना है, उसके लिए कोई सुधार का कदम नहीं है। निर्यात और टैरिफ पर दो चार सतही बातें कहकर अपनी विफलताओं को छिपाया गया है। गरीब की आय को बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया गया है। लगातार गिरते उपभोग पर एक भी कदम नहीं उठाया गया है। आसमान छूती महंगाई कि बावजूद MGNREGA का बजट वही का वही है। श्रमिकों को आय बढ़ाने के लिये कुछ नहीं किया गया। GST के एकाधिक दरों में कोई सुधार की बात नहीं की गई है। (Union Minister Jitan Ram)

नौकरियां बढ़ाने की कोई बात नहीं: खड़गे

खड़गे ने कहा कि बेरोजगारी को कम करने के लिए, नौकरियां बढ़ाने की कोई बात नहीं की गई। स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, स्किल इंडिया सभी योजनाएं बस घोषणाएं साबित हुईं। कुल मिलाकर ये बजट मोदी सरकार द्वारा लोगों की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास है। हालांकि आंध्र प्रदेश के CM एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि आप बजट को देखें तो यह 2047 के विकसित भारत को दर्शाता है। आम आदमी अब मध्यम वर्ग बन रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को बताना चाहते थे कि मध्यम वर्ग भी महत्वपूर्ण है। यहीं पर 12 लाख रुपये तक की आय पर आयकर छूट से मदद मिलने वाली है। गरीब लोगों और अमीर लोगों को एक साथ आना होगा। भारत सरकार शून्य गरीबी केंद्रीय बजट के माध्यम से कह रही है। (Union Minister Jitan Ram)

आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू ने की तारीफ

आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि पूरी दुनिया के लोग भारत के विकास को देख रहे हैं। हाल ही में दावोस की अपनी यात्रा के दौरान भी मैंने भारत के विकास में काफी रुचि देखी है। भारत वैश्विक आर्थिक विकास के लिए एक आकर्षक कारक है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बजट 2025 पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है, मैं उसका बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। यह विकसित भारत 2047 की नींव रखने वाला बजट है। 40 हजार करोड़ रुपए से भी ज़्यादा गोवा जैसे छोटे राज्य को दिया गया है। इस बजट में IT क्षेत्र के विकास और MSME को लेकर बहुत अच्छा प्रावधान किया गया है। (Union Minister Jitan Ram)

Back to top button
error: Content is protected !!