दिल्ली में बीजेपी सरकार आई तो डबल इंजन सभी को कुचल देगा: AAP राष्ट्रीय अरविंद केजरीवाल

Kejriwal Allegations on BJP: AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर इस बार डबल इंजन की सरकार आ गई तो डबल इंजन सभी को कुचल देगा। इस बार लोगों के पास 2 विकल्प हैं शरीफों की पार्टी या गुंडागर्दी। इनके कई प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में माफिया हैं। लोग शरीफ हैं और शांति से जीना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी पूरी सतर्कता से चुनाव लड़ेगी। BJP की गुंडागर्दी का जवाब दिल्लीवाले 5 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाकर देंगे।

यह भी पढ़ें:- बेरोजगारी की समस्या का कोई सरकार समाधान नहीं निकाल पाई: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली के माहौल से साफ है कि आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है और भारतीय जनता पार्टी अपनी सबसे बुरी हार की ओर बढ़ रही है। तो जाहिर है भारतीय जनता पार्टी कुछ भी करेगी। भाजपा के अंदर से खबर आ रही है कि वो दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग करने जा रहे हैं। सारे कानून और संविधान को ताक पर रखकर दिल्ली पुलिस को गुंडागर्दी पर उतारा जाएगा। वो अपने गुंडों का इस्तेमाल लोगों को डराने-धमकाने के लिए करेंगे, सब कुछ करेंगे, लेकिन सबसे खतरनाक बात जो सामने आ रही है वो ये है कि वो आपके पास आएंगे, खास तौर पर हमारे गरीब तबके के पास, वो आपको पैसे देंगे। (Kejriwal Allegations on BJP)

भाजपा चुनाव हार चुकी है: मनीष सिसोदिया

उन्होंने कहा कि वो कहेंगे कि वो चुनाव आयोग से हैं और कहेंगे कि आप अपना वोट इस बॉक्स में डाल दें। सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि चुनाव आयोग आपके घर जाकर वोटिंग नहीं करवाता है। इस बहकावे में मत आइए, ये झूठ है, ये धोखा है। अगर वो आपकी उंगली पर काला निशान लगाते हैं, तो बिल्कुल मत लगाइए। AAP नेता मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं जंगपुरा के प्रत्येक वोटर से यहीं कहना चाहता हूं कि एक तरफ गुंडागर्दी की राजनीति है तो दूसरी ओर काम की राजनीति है। भाजपा को पता चल गया है कि वह चुनाव हार चुकी है। मैं अपने कार्यकर्ता और वोटरों को कहता हूं कि डरना नहीं है। हम भगत सिंह की सेना है। जब भगत सिंह नहीं डरे तो हम कैसे डर सकते हैं। (Kejriwal Allegations on BJP)

EVM में गड़बड़ी करते हैं बीजेपी वाले: केजरीवाल

AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि मुझे सूत्रों से पता चला है कि EVM से ये (भाजपा) 10% वोटों में गड़बड़ी कर सकते हैं। हमने एक वेबसाइट बनाई है। महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावों से मिले सबक के साथ हमने तय किया है कि 5 फरवरी की रात को हम हर पोलिंग बूथ की जानकारी उस वेबसाइट पर डालेंगे ताकि मशीनों से छेड़छाड़ न की जा सके। इससे पहले राहुल गांधी ने संसद में कहा कि मैं महाराष्ट्र चुनाव के बारे में कुछ डेटा, कुछ जानकारी इस सदन के ध्यान में लाना चाहता हूं। लोकसभा चुनाव जिसमें INDIA गठबंधन जीता था। हिमाचल प्रदेश की मतदाता जनसंख्या महाराष्ट्र की मतदाता सूची में जुड़ गई, यानी हिमाचल प्रदेश की पूरी जनसंख्या महाराष्ट्र की मतदाता सूची में जुड़ गई थी। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच में अचानक से करीब 70 लाख नए मतदाता आ गए।

Back to top button
error: Content is protected !!