बेरोजगारी की समस्या का कोई सरकार समाधान नहीं निकाल पाई: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

Rahul in Lok Sabha: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मैंने राष्ट्रपति का अभिभाषण सुना। मुझे कहना होगा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान जो कहा जा रहा था उस पर अपना ध्यान बनाए रखने के लिए मुझे संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि मैंने लगभग वही अभिभाषण पहले भी सुना है – यह उन चीजों की वही सूची है, जो सरकार ने की है, जो कुछ कहा जा रहा है उसके प्रति मैं आलोचनात्मक हो रहा हूं और यह राष्ट्रपति का वह प्रकार का संबोधन नहीं है, जिसकी मुझे उम्मीद थी। मुझे लगता है कि राष्ट्रपति का अभिभाषण ऐसा नहीं होना चाहिए था जैसा दिया गया है। मेरे मन में सवाल आया कि भारत गठबंधन सरकार को किस तरह का संबोधन देगी? 

यह भी पढ़ें:- संसद में महाकुंभ भगदड़ को लेकर जमकर हंगामा, विपक्षी सांसदों ने CM योगी के खिलाफ की नारेबाजी

राहुल गांधी ने कहा कि इस देश का भविष्य भारत के युवा तय करने वाले हैं। मुझे लगता है कि हम जो कुछ भी कहते हैं वह उन्हें संबोधित होना चाहिए। हमारे सामने पहली बात यह है कि भले ही हम बड़े हो गए हैं और अभी भी बढ़ रहे हैं, लेकिन हम बेरोजगारी की सार्वभौमिक समस्या से निपटने में सक्षम नहीं हैं। जब हम अमेरिका के साथ बातचीत करते हैं तो हम अपने विदेश मंत्री को अपने प्रधानमंत्री को उनके कार्यक्रमों में आमंत्रित करने के लिए नहीं भेजेंगे। अगर हमारे पास एक मजबूत उत्पादन प्रणाली होती और हम अपनी प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ा रहे होते तो अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आते और हमारे प्रधानमंत्री को आमंत्रित करते। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम तेजी से बढ़े हैं। एक सार्वभौमिक समस्या जो हम झेल रहे हैं वह है कि हम अभी तक बेरोजगारी की समस्या से निपटने में सक्षम नहीं हैं। आज तक UPA और NDA सरकार ने इस देश के युवाओं को रोजगार के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। (Rahul in Lok Sabha)

डेटा के बिना AI का कोई मतलब नहीं: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद ने कहा कि हर देश 2 चीजों को व्यवस्थित कर सकता है उपभोग और उत्पादन… उपभोग को व्यवस्थित करने का आधुनिक तरीका सेवाएं हैं और उत्पादन को व्यवस्थित करने का आधुनिक तरीका विनिर्माण है। एक देश के रूप में हम उत्पादन को व्यवस्थित करने में विफल रहे हैं। हमारे पास बेहतरीन कंपनियाँ हैं जो उत्पादन को व्यवस्थित करने का प्रयास करती हैं। यह समझना महत्वपूर्ण है कि AI अपने आप में बिल्कुल निरर्थक है, क्योंकि AI डेटा के ऊपर काम करता है। डेटा के बिना AI का कोई मतलब नहीं है। चीन पिछले 10 सालों से बैटरी, रोबोट, मोटर, ऑप्टिक्स पर काम कर रहा है और हम पीछे हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारी बैंकिंग प्रणाली पर 2-3 कंपनियों द्वारा कब्जा न किया जाए, जो मूल रूप से आपको उत्पादन प्रणाली बनाने की अनुमति नहीं देती हैं, लेकिन हमारी बैंकिंग प्रणाली छोटे और मध्यम व्यवसायों और लाखों उद्यमियों के लिए खुली, गतिशील और सुलभ है। (Rahul in Lok Sabha)

देश का भविष्य युवाओं के हाथ में: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है। इसलिए जो कुछ होना चाहिए उनके लिए होना चाहिए। केंद्र सरकार मेक इन इंडिया लेकर आई, ये अच्छा आइडिया है, लेकिन ये आखिर में फेल साबित हुआ। राहुल ने कहा कि पिछले सत्र में मैंने शिवजी की पिक्चर दिखाई थी। एक कारण था, वह हमें बताती है कि फोकस रखो, भटको मत। काम पर ध्यान दो। शिवजी की फिलॉसफी है कि जो कहना हो वो कहो और जो करना चाहते हो उसे करो। आप सरदार पटेल की बात करते हैं, अंबेडकर की बात करते हैं। उनके मूल्यों को आपने नष्ट कर दिया। आपने बुद्ध के सामने सिर झुकाया, लेकिन उनके मूल्यों को ठुकरा दिया। आप जो हो, वही रहो, लेकिन हिंसा, घृणा की जगह नहीं होनी चाहिए, इससे देश नष्ट हो जाएगा। राहुल गांधी ने भारतीय चुनाव आयुक्त की चयन प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं। (Rahul in Lok Sabha)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने की चर्चा की शुरुआत

कांग्रेस सांसद ने कहा कि मुझे याद है कि चुनाव से पहले आप सभी(भाजपा) ‘400 पार’ कह रहे थे और कह रहे थे कि हम इसे (संविधान) बदल देंगे। मुझे यह देखकर खुशी हुई कि प्रधानमंत्री अंदर आए और उन्हें संविधान के सामने सिर झुकाने पर मजबूर होना पड़ा। यह सभी कांग्रेसियों के लिए गर्व का क्षण था कि हमने प्रधानमंत्री और पूरे देश को समझाया कि कोई भी ताकत संविधान को छूने की हिम्मत नहीं करेगी। मैं जानता हूं कि RSS ने संविधान को कभी स्वीकार नहीं किया। बता दें कि लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव लोकसभा सदस्य रामवीर बिधूड़ी ने पेश किया, जिस पर चर्चा की शुरुआत लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण से हुई। (Rahul in Lok Sabha)

चुनाव प्रक्रिया को लेकर उठाया सवाल

कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं महाराष्ट्र चुनाव के बारे में कुछ डेटा, कुछ जानकारी इस सदन के ध्यान में लाना चाहता हूं। लोकसभा चुनाव जिसमें INDIA गठबंधन जीता था। हिमाचल प्रदेश की मतदाता जनसंख्या महाराष्ट्र की मतदाता सूची में जुड़ गई, यानी हिमाचल प्रदेश की पूरी जनसंख्या महाराष्ट्र की मतदाता सूची में जुड़ गई थी। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच में अचानक से करीब 70 लाख नए मतदाता आ गए। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी पर आपत्ति जताई। (Rahul in Lok Sabha)

राहुल गांधी ने दिया जवाब

रिजिजू ने कहा कि विपक्ष के नेता इस तरह का गंभीर और तथ्यहीन बयान नहीं दे सकते। यह दो देशों के बीच संबंधों से जुड़ा है और वह हमारे देश के प्रधानमंत्री के निमंत्रण के बारे में एक अपुष्ट बयान दे रहे हैं। राहुल गांधी ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि मैं आपकी मानसिक शांति को भंग करने के लिए माफी चाहता हूं। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में लगभग 90% आबादी दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यकों की है और मुझे यकीन है कि पूरे देश में यही कहानी है… अगर हम इस देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट्स को देखें, तो उनमें से कोई भी ओबीसी, दलित या आदिवासी के स्वामित्व में नहीं है। किसी भी नए विकास प्रतिमान के केंद्र में एक नए प्रतिमान की वास्तुकला होती है और नए प्रतिमान की वास्तुकला तभी बनाई जा सकती है जब जातिगत संवेदना को सामने रखा जाए। (Rahul in Lok Sabha)

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने की तारीफ

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण पर कहा कि जब से मैं संसद में आई हूं तरह-तरह के भाषण हुए हैं। मुझे लगा कि ऐसा ही भाषण एक नेता का होना चाहिए जिसमें देश के लिए विजन को बताया जाए। मुझे उनका(राहुल गांधी) भाषण बहुत ही अच्छा लगा। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि इस संसद का ऐतिहासिक भाषण। एक स्पष्ट रूप से दूरदर्शी वक्तव्य… दोष कोई भी दे सकता है लेकिन आप देख सकते हैं कि किस तरह से उन्होंने(राहुल गांधी) बेरोजगारी के मुद्दे को प्रस्तुत किया और किस तरह से उन्होंने जातिगत जनगणना के मुद्दे को प्रस्तुत किया। (Rahul in Lok Sabha)

Back to top button
error: Content is protected !!