
Politics on Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ मामले को लेकर लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद सदन से वॉकआउट कर दिया। इसे लेकर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महाकुंभ में हुई घटना की जांच चल रही है। जांच से साजिश की बू आ रही है। जब पूरी जांच हो जाएगी तो घटना के पीछे जो लोग थे, उन्हें शर्म से सिर झुकाना पड़ेगा। वहीं RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि चिंता का विषय यह है कि आखिर कितनी जाने गई हैं? महाकुंभ भाजपा से पहले भी था और इनके बाद भी होगा, महाकुंभ निरंतर है, लेकिन राजनीतिक दल निरंतर नहीं है। लोग जवाबदेही चाहते हैं। इतनी जाने जाएं और सदन को अनभिज्ञ रखना सारे देश को अनभिज्ञ रखने जैसा है।
यह भी पढ़ें:- Mahakumbh Stampede : महाकुंभ में घटी घटना दुर्भाग्यपूर्ण और चिंता का विषय, याचिका SC में खारिज, कहा- हाई कोर्ट जाएं
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमने एक घंटे के लिए वॉकआउट किया है। मैं जनाना चाहता हूं कि अभी तक सूची क्यों नहीं जारी हुई?, जो 30 लोगों की मौत हुई है उनके नाम अभी तक क्यों नहीं बताए गए हैं? उनकी फोटो क्यों नहीं जारी की ग। हम सदन के अंदर क्या उन मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि भी अर्पित नहीं कर सकते? घटना पर चर्चा होनी चाहिए। सरकार जानबूझकर मृतकों की संख्या छिपाना चाहती है और इस घटना को दबाना चाहती है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि लोकसभा में सभी विपक्षी दलों की एक ही मांग थी कि महाकुंभ में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उसके लिए सरकार की जवाबदेही है। हमने महाकुंभ को लेकर एक विशेष चर्चा की मांग रखी, लेकिन सरकार ने हमारी मांगों पर बुलडोजर चला दिया। (Politics on Mahakumbh Stampede)
सनातन विरोधी राजनीति हिन्दुस्तान नहीं सहेगा: गोगोई
उन्होंने कहा कि बार-बार सरकार से यह सलाह आती है कि हम राष्ट्रपति अभिभाषण पर बोलें। ऐसी सनातन विरोधी राजनीति को हिन्दुस्तान कभी नहीं सहेगा। हम लोगों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि जो प्रशासनिक लापरवाही हुई, जिसकी वजह से ये घटना घटी। जो वहां पर उपस्थित थे उन लोगों का कहना है कि हजारों लोगों की मौत हुई है। गंभीर लापरवाही लेकिन अभी तक किसी अधिकारी के खिलाफ या किसी के भी खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है और हम लोग यहां पर आवाज उठाना चाहते हैं तो हमारी नोटिस पर कोई सुनवाई नहीं होती है। सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि इस देश में अभी सबसे बड़ा मुद्दा है महाकुंभ भगदड़ की घटना है। उन्हें मृतकों की सही संख्या बतानी चाहिए और जनता को सफाई देनी चाहिए। उन्होंने झूठ बोला। व्यवस्थाएं आम आदमी के लिए नहीं बल्कि VIP के लिए था। (Politics on Mahakumbh Stampede)
सांसद दिनेश शर्मा ने किया पलटवार
भाजपा राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि सनातन को और खास तौर पर हिंदुओं को जातियों में बांटकर वे राजनीतिक लाभ लेना चाहते थे। कुंभ में जो स्थितियां थीं उसमें वो जाति भूल गए थे। बस एक चीज था कि वे सनातन प्रेमी हैं, सनातन को मानने वाला हैं ये विपक्ष को पच नहीं रहा था। दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी और उसमें ये चाहते थे कि जो अच्छी व्यवस्थाएं है उस पर चर्चा न हो पाए। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का कारण क्या है, यह अभी जांच का विषय है। यह सब जांच के बाद पता चलेगा। मैं समझता हूं कि वहां बहुत अच्छी व्यवस्था है और बसंत पंचमी का स्नान भी बहुत अच्छे से और सुचारू रूप से हो रहा है। मैं तो कहूंगा कि इन लोगों को दुखद घटना में भी राजनीतिक लाभ लेने की अपनी यात्रा को बंद कर देना चाहिए। (Politics on Mahakumbh Stampede)