राजस्थान में 3R और सर्कुलर अर्थव्यवस्था फोरम का आयोजन, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू हुए शामिल

Union Minister Tokhan Sahu: राजस्थान के जयपुर में एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 12वां उच्च स्तरीय क्षेत्रीय 3R और सर्कुलर अर्थव्यवस्था फोरम संपन्न हुआ। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि ये हमारे लिए प्रसन्नता का विषय है कि 24 देशों के लोगों ने फिजिकल और बाकी लोगों ने वर्चुअल बैठक में हिस्सा लिया। 185 विदेशी मेहमान बैठक में आए और 800 हमारे देश के लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। इस बैठक में सभी देशों के सर्वसम्मति से घोषणा पत्र जारी होगा, जिसे जयपुर घोषणा पत्र के नाम से जाना जाएगा। इस बैठक में सभी की सहमति से हम प्रकृति को कैसे बचाए और आने वाले पीढ़ी का भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा। इसकी चिंता इस बैठक में की गई है। सभी देशों के सुझाव के आधार पर जयपुर घोषणा पत्र जारी होगा।

यह भी पढ़ें:- Jaishankar On Kashmir: कश्मीर का चुराया हिस्सा वापस करे पाकिस्तान, जयशंकर बोले – PoK वापस मिलते ही सुलझेगा पूरा मसला

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू भारत-जापान द्विपक्षीय वार्ता में वैश्विक पर्यावरण मामलों के उपमंत्री युताका मात्सुज़ावा के साथ 3R, संसाधन दक्षता और परिपत्र अर्थव्यवस्था पर सहयोग बढ़ाने के लिए एक व्यावहारिक चर्चा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि संपूर्ण क्षेत्र के लिए टिकाऊ और संसाधन कुशल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए भारत-जापान संबंधों को मजबूत करना है। केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 3R फोरम में जयपुर दशकीय घोषणा को अपनाए जाने की घोषणा की और इसे इस साझा प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया। (Union Minister Tokhan Sahu)

जयपुर दशकीय घोषणा पत्र को 3आर फोरम में आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू और वैश्विक पर्यावरण मामलों के उपमंत्री युताका मात्सुजावा की उपस्थिति में अपनाया गया। इसे लेकर मंत्री तोखन ने कहा कि जयपुर घोषणापत्र स्थिरता के एक दशक की दिशा तय करता है। अपशिष्ट प्रवाह प्रबंधन, संसाधन दक्षता और परिपत्र अर्थव्यवस्था पर केंद्रित, यह अनौपचारिक क्षेत्रों, लिंग और श्रम चिंताओं को भी एकीकृत करता है। भारत शहरी विकास में 3R और सर्कुलर इकोनॉमी सिद्धांतों को एकीकृत करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप, CITIIS 2.0 के तहत किए गए समझौते शहरों को 3R और सर्कुलर इकोनॉमी के किफायती, टिकाऊ और सफल मॉडल विकसित करने में मदद करेंगे। (Union Minister Tokhan Sahu)

उन्होंने कहा कि 3R फोरम एक सभा से कहीं बढ़कर है। यह एक ऐसे भविष्य की ओर एक आंदोलन रहा है, जहां विकास और स्थिरता एक साथ चलते हैं। यहां होने वाली चर्चाएं, नवाचार और सहयोग आने वाली पीढ़ियों के लिए संसाधनों के प्रबंधन के तरीके को आकार देंगे। आइए हम इन विचारों को कॉन्फ्रेंस हॉल तक ही सीमित न रखें। आइए हम इस गति को अपने शहरों, उद्योगों और समुदायों तक वापस ले जाएं। एक टिकाऊ कल की ओर यात्रा आज से शुरू होती है। हमारे कार्यों, हमारे विकल्पों और एक परिपत्र अर्थव्यवस्था के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता के साथ।  आज के समय में 3R और सर्कुलर इकोनॉमी की अवधारणा सिर्फ एक विकल्प नहीं, बल्कि एक आवश्यकता है। यह मंच हमें याद दिलाता है कि अपने प्रयासों से ही हम प्रकृति और मानवता के बीच संतुलन बना सकते हैं। (Union Minister Tokhan Sahu)

Back to top button
error: Content is protected !!