Uttarkashi Tunnel Update: हे देवता बचा लो, सुरंग के बाहर बनाना ही पड़ा मंदिर, हुई पूजा

Uttarkashi Tunnel Update: उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 40 लोगों को बचाने के लिए 8वें दिन यानी रविवार को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. हॉरिजेंटल और वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू कर दी गई है. वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए लिए हॉलैंड से मशीन मंगवाई गई है. टनल को सिक्योर करने के लिए रेलवे ने रविवार सुबह एक और मशीन ऋषिकेश से मंगवाई है. यह टनल में मलबा गिरने से रोकने के काम आएगी.

यह भी पढ़े :- World Cup 2023: सोनिया गांधी ने फाइनल से पहले टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं, जाने और क्या कहा

इसके साथ ही लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सुरंग के मुख्य द्वार पर बने एक मंदिर में पूजा-अर्चना भी की जा रही है. बता दें कि 12 नवंबर को उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग का एक हिस्सा टूटने और मलबा गिरने से 40 मजदूर अंदर फंसे हुए हैं.

उधऱ, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी उत्तरकाशी पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेंगे. (Uttarkashi Tunnel Update)

शनिवार को उत्तरकाशी आए पीएमओ के अफसरों ने पंचमुखी प्लान तैयार किया है. नई रणनीति के तहत आठ एजेंसियां- NHIDCL, BRO, RVNL,ONGC, NDRF, SDRF, PWD और ITBP एक साथ पांच तरफ से ड्रिलिंग करेंगी. (Uttarkashi Tunnel Update)

इन पंचमुखी प्लान को तैयार किया गया है-
प्लान पहला- टनल में ड्रिलिंग करके रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पाइप बिछाने का होगा.
दूसरा प्लान- टनल के पीछे से भी ड्रिल करने की तैयारी है.
तीसरा प्लान- टनल के ऊपर से ड्रिल करके टनल में रेस्क्यू करना है.
चौथा प्लान- लेफ्ट से परपेंडिकुलर छेद चौथा प्लान है.
पांचवां प्लान- राइट से परपेंडिकुलर छेद पांचवां प्लान है.

Back to top button
error: Content is protected !!