इंदिरा गांधी को सीएम भूपेश ने किया नमन, कहा – उनका जीवन हम सभी को सदैव प्रेरित करता रहेगा

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री, भारतरत्न, लौह महिला, स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती क अवसर पर उन्हें नमन किया। सीएम भूपेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर स्वर्गीय इंदिरा गांधी को याद किया।

यह भी पढ़े :- इंदिरा गांधी की जयंति आज, पीएम मोदी- सोनिया और राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पोस्ट शेयर कर लिखा कि श्रीमती इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा कि भारत की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाली इंदिरा जी का जीवन हम सभी को सदैव प्रेरित करता रहेगा।

राहुल-सोनिया ने शक्ति स्थल जाकर दी श्रद्धांजलि

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म प्रयागराज (पूर्व इलाहाबाद) में 19 नवंबर, 1917 को हुआ था। उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी है। वह 1966 से 1977 तक देश की पहली महिला प्रधानमंत्री रही थीं। इसके अलावा उन्होंने 1980 से 31 अक्टूबर, 1984 तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया

Related Articles

Back to top button