पखांजूर : बांदे पुलिस द्वारा मोर मितान कार्यक्रम के तहत पी.व्ही .89 ( विवेकनगर ) में आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन हुआ । जिला प्रवक्ता अनिमेष चक्रवर्ती , ब्लॉक उपाध्यक्ष मुकुल पाल , और जिला सचिव मनोज बड़ाई विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए ।
इसे भी पढ़े:राशिफल शनिवार 30 अक्टूबर 2021 : सुखी जीवन के लिए करें यह उपाय, क्या कहती हैं आपकी राशि, जानें अपना राशिफल
बता दें जनता के साथ अच्छे संबंध स्थापित हो इसलिए पुलिस द्वारा ” मोर मितान ” के तहत लगातार अतिसंवेदनशील गांव में निम्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
इसी का एक दृश्य देखने को मिला पी . व्ही . 89 ( विवेक नगर ) में..
जिसका आयोजन बांदे पुलिस द्वारा किया गया जहाँ 2 दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे क्षेत्र के दूर दराज के टीमो ने भी हिस्सा लिया | फाइनल मैच डांगरा और पी.व्ही -62 के मध्य खेला गया । खेल बेस्ट ऑफ थ्री का था परंतु डांगरा बे लगातार दोनो इंनिग जीतकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया ।