छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान, आज CM भूपेश बघेल करेंगे धुआंधार प्रचार

CM Baghel Tour Program: छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान होगा, जिसके तहत विधानसभा क्षेत्रों में कल यानी 15 नवंबर को शाम पांच बजे तक प्रचार थम जाएगा। चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। सिर्फ बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा बिंद्रानवागढ़ के बाकी मतदान केंद्रों में 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए कल शाम को थमेगा प्रचार, आज BJP के केंद्रीय नेताओं का तांता

ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज धुआंधार प्रचार करेंगे। CM बघेल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के कोटमी और पेंड्रा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वे कोटमी में कांग्रेस के मरवाही प्रत्याशी केके ध्रुव और पेंड्रा में अटल श्रीवास्तव के पक्ष में चुनावी प्रचार करेंगे। चुनावी प्रचार के दौरान दोनों जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वे हेलीकॉप्टर से 3:45 को पहुंचेंगे। इस दौरान वह कांग्रेस के प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार के पक्ष में आम सभा को संबोधित करेंगे। (CM Baghel Tour Program)

अलग-अलग जिलों में 5 आमसभा

CM भूपेश बघेल दोपहर 2 बजे जांजगीर-चांपा विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे। चांपा के मंडी परिसर में हेलीपैड बनाया गया है, जहां सीएम भूपेश बघेल भालेराव मैदान में जन सभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी व्यास कश्यप के पक्ष में मतदान करने लोगों को अपील करेंगे। इस तरह CM भूपेश बघेल अलग-अलग जिलों में 5 आमसभा और रायपुर में रोड शो करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे।  (CM Baghel Tour Program)

CM भूपेश बघेल का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम 

  • CM भूपेश बघेल कोरिया जिले के बैकुंठपुर से सुबह 11 बजे रवाना होंगे। 
  • सुबह 11:30 बजे खेल मैदान लेपरा हेलीपैड से तानाखार कोरबा पहुंचेंगे, जहां आम सभा को संबोधित करेंगे।
  • दोपहर 12:10 बजे खेल मैदान लेपरा से कोरबा रवाना होंगे।
  •  दोपहर 12.30 गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पहुंचेंगे, जहां 12:35 पर मरवाही विधानसभा के कोटमी में आमसभा को संबोधित करेंगे।
  • दोपहर 1:35 पर कोटा विधानसभा में आमसभा को संबोधित करेंगे।
  • CM भूपेश बघेल कोटा से जांजगीर-चांपा जिला पहुंचेंगे, जहां 2:45 पर आमसभा को संबोधित करेंगे।
  • दोपहर 3:45 पर बेमेतरा जिला पहुंचेंगे, जहां 3.50 नवागढ़ में आम सभा को संबोधित करेंगे।
  • बेमेतरा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4:55 बजे रायपुर पहुंचेंगे।
  • शाम 6:05 बजे CM भूपेश रायपुर में रोड शो करेंगे। (CM Baghel Tour Program)

Related Articles

Back to top button