मतदाताओं को जागरूक करने चौक चौराहों पर युवाओं ने किया सुआ नृत्य, रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेश

भुवनेश्वर साहू अनमोल न्यूज24 संवाददाता आरंग

आरंग : बुधवार को जिला कलेक्टर रायपुर डा सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम डॉ अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में स्वीप टीम द्वारा युवाओं के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं शासकीय बद्दी प्रसाद कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय के युवा विद्यार्थियों ने जागरूकता नारो के साथ 17 नवंबर को 100% मतदान के लिए प्रेरित करते हुए रैली निकाली।

यह भी पढ़े :- ‘मेरी मां कर्मा’ के ब्रांड एम्बेसडर घोषित, पॉपकॉर्न फिल्म प्रोडक्शन ने तैयार की मूवी

और चौक चौराहों पर मतदाता जागरूकता गीत गाकर सुवा नृत्य करते हुए शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। इस अवसर पर स्वीप प्रभारी शिक्षक गण महेंद्र पटेल अरविंद वैष्णव एवं सीमा भांडेकर ने प्रथम बार मतदान का प्रयोग करने जा रहे युवा जिसमें प्रांजलि वैष्णव,सिद्धि शर्मा,साक्षी पटेल,मोहन सेन,पूजा साहू,यशस्वी पटेल आदि से विचार जाने।युवाओं में लोकतंत्र के प्रति काफी उत्साह दिखाई दिया।इस अवसर पर कालेज प्राचार्य के एन शर्मा,कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र घृतलहरे,प्रोफेसर गण डा उपेंद्र साहू,ज्ञानेश शुक्ला,भुनेश्वर साहू,विभा सतपथी एनएसएस के विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में युवाओं की सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button