रायपुर । छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले का जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम में बदलाव किया गया हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया हैं कि, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूरजपुर जिला मुख्यालय का ध्वजारोहण पहले संसदीय सचिव व कसडोल विधायक शकुंतला साहू करने वाली थी।
गर्मी से छुटकारा पाने का UAE का अनोखा अंदाज, करा रहे अर्टिफिशियल बारिश
पर, अब स्वास्थ्य कारणों से वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पायेगी। इसलिए अब उनकी जगह पर संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद तिरंगा फहराएंगे और जनता को मुख्यमंत्री का सन्देश देंगे।
बारिश में खेल रहा ढाई साल का बच्चा अचानक हुआ गायब, पुलिस अलर्ट
पूरे देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी 15 अगस्त की तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं। स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह 15 अगस्त को पूरी गरिमा और हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना का साया रहेगा। कोविड 19 के सभी नियमों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।