रायपुर, छत्तीसगढ़ : कोरोना और डेंगू के कहर बीच अब एक नई बीमारी फिर पैर पसार रही है। राजधानी रायपुर में स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। चार मरीजों को अब तक स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है।
वहीं निजी हॉस्पिटल में दो मरीज़ों का इलाज चल रहा है। एक मरीज तिल्दा निवासी 30 साल की महिला है। जो अभी भी वेंटिलेटर पर है। बता दें कि कल प्रदेश में 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी। वहीं 23 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।