CG NEWS : जंगली सूअर का शिकार कर रहे थे दो दोस्त, गलती से चली गोली से एक की हुई मौत

रायपुर : छत्तीसगढ़ में जंगली सुअर का शिकार (Wild Boar Hunting) करना ग्रामीणों को भारी पड़ गया. सुअर का शिकार करने के चक्कर में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी के पास से भरमार बंदूक भी जब्त किया गया.

यह भी पढ़े :- गुजरात हाईकोर्ट से राहुल गांधी को बड़ा झटका, सजा रहेगी बरकरार

बता दें कि, पूरा मामला छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के ग्राम गिरगोली का है. जहां गांव के ग्रामीण जंगली सुअर के शिकार करने जंगल निकले हुए थे. शिकार करने के लिए 2 लोगों ने अपने पास भरमार बंदूक भी रखी थी. वहीं जब एक ओर से जंगली सुअर को दौड़ाया गया तो दूसरी ओर भरमार बंदूक पकड़े हुए ग्रामीण ने जंगली सुअर पर गोली चला दी, जिससे सुअर को तो गोली नहीं लगी. लेकिन सामने से आ रहे ग्रामीण के सिर पर जा लगी. वहीं गोली लगने के बाद ग्रामीणों ने घायल ग्रामीण को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया, जिसे डॉक्टरों ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया. Wild Boar Hunting

यह भी पढ़े :- PM Modi Four Tour Chhattisgarh : पीएम मोदी का आज छत्तीसगढ़ दौरा, कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

केशकाल के थाना प्रभारी विनोद साहू ने बताया, पूरे मामले पर जांच की जा रही है. ग्रामीण के सिर पर छर्रा लगने से मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपी के पास से भरमार बंदूक भी जब्त कर लिया गया है. Wild Boar Hunting

Related Articles

Back to top button