रायपुर : छत्तीसगढ़ से इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है, जिसमें राज्य के डीजीपी की जिम्मेदारी संभाल रहे डी एम अवस्थी को हटा दिया गया है. अब प्रदेश कि कमान सीनियर आईपीएस अधिकारी अशोक जुनेजा संभालेंगे।
इसे भी पढ़े:टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं किये जाने पर 5 बीएमओ सहित 132 कर्मचारियों को जारी हुआ नोटिस
डीजीपी अशोक जुनेजा बनाए गए हैं, अब तक वह डीजी (नक्सल ऑपरेशन) की कमान संभाल रहे थे, रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस महकमे के कामकाज को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद आज यह बड़ा बदलाव हुआ है।