CG Board Result 2024: इंतजा़र हुआ खत्म, कल जारी होंगे 10-12वीं के रिजल्ट

CG Board Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कल 9 मई को जारी होगा. दोनों कक्षाओं के रिजल्ट के साथ टॉपर्स की टॉप-10 सूची भी जारी की जाएगी. रिजल्ट जारी होने के बाद इसे छत्तीसगढ़ बोर्ड की वेबसाइटों 

https://cg.results.nic.in/ https://cgbse.nic.in/ https://www.results.cg.nic.in/

पर चेक किया जा सकेगा.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (CG Board Result 2024) कल दोपहर 12.30 बजे जारी होगा. रिजल्ट की घोषणा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागृह में बोर्ड की अध्यक्ष रेणु पिल्ले करेंगी.

यह भी पढ़े :- CM साय ने भूपेश बघेल और महंत पर साधा निशाना, कहा- संविधान और आरक्षण पर भ्रम फैलाने की कोशिश की

आचार संहिता की वजह से इस बार राज्य के शिक्षा मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. यह जानकारी बोर्ड सचिव पुष्पा साहू ने दी है. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक और 12वीं की 1 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस साल की बोर्ड परीक्षाओं के लिए करीब 6.10 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. (CG Board Result 2024)

पिछले साल कक्षा 10वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 75.05 प्रतिशत था. पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या 3,37,569 थी, जिनमें से 3,30,681 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. कुल 2,47,721 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल छात्रों में से 1,09,903 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 1,19,901 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी और 17,914 छात्रों ने तृतीय श्रेणी हासिल की थी. पिछले साल कक्षा 12वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.96 प्रतिशत दर्ज किया गया था. परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले 3,28,121 छात्रों में से 3,23,625 छात्र उपस्थित हुए और 2,58,500 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी.

पिछले साल छात्रों को पढ़ाई से इतर एक्टिविटिज में भाग लेने के लिए बोनस अंक भी मिले थे. वर्ष 2022 में कुल 30,007 स्कूलों ने 100 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया, जबकि 15 राज्य स्कूलों ने शून्य हासिल किया था. बोर्ड साल में दो बार वार्षिक परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहा है. विभाग ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बदलाव आगामी शैक्षणिक वर्ष से लागू होगा या अगले शैक्षणिक वर्ष से.

Related Articles

Back to top button