Trending

छत्तीसगढ़ खबर : पुलिस विभाग के 10 सब इंस्पेक्टर पदोन्नत कर बनाये गये इंस्पेक्टर, दी गयी नवीन पदस्थापना

Whatsaap Strip

रायपुर : छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा विभिन्न इकाईयों में पदस्थ 10 सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति एवं नवीन पदस्थापना आदेश जारी किये गये हैं। जारी पदोन्नति आदेश के अनुसार नवीन इकाई में आमद उपरांत ही पदोन्नति मान्य की जाएगी।

यह भी पढ़ें : KBC13 : छत्तीसगढ़ से चिरमिरी के पंकज ने KBC में दिखाई अपनी प्रतिभा, शो के दौरान पूरी हुई दिल की ख्वाहिश

इन्हें मिली पदोन्नति

भरत लाल साहू राजनांदगांव से जशपुर, नरेंद्र बहादुर सिंह राजनांदगांव से मुंगेली, रूप सिंह साहू बालोद से कबीरधाम, रामशंकर मिश्रा कोरबा से मुंगेली, संतोष साहू बस्तर से जशपुर, नीलकंठ साहू बेमेतरा से मुंगेली, जगन सिंह कंवर सरगुजा से सूरजपुर, जनकराम कुर्रे कोरिया से जशपुर, शिवप्रसाद सिंह सूरजपुर से कोरिया, नंदलाल राठिया कोरबा से जशपुर में नवीन पदस्थापना मिली हैं।

Related Articles

Back to top button