बलौदाबाजार : जिले के अंतर्गत तहसील साहू संघ पलारी व नगर साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारिओं का शपथ ग्रहण समारोह आज शनिवार को नगर भवन पलारी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों के द्वारा भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू थे। प्रमुख अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया व अध्यक्षता जिला साहू संघ के अध्यक्ष धनंजय साहू ने किये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि, सभी पदाधिकारीगण समाज को मजबूत व सशक्त कर आगे बढ़ना होगा और अपना कर्तव्य पालन करते हुए सदैव एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना रखनी होगी। इसी भावना से आगे चलना होगा। जो व्यक्ति झुकता (सम्मान) है वही आगे बढ़ता है। उन्होंने आगे कहा, हमें समाज की कुरीतियों को दूर करना होगा तभी हमारा समाज नई ऊंचाई की ओर अग्रसर होगा। सामाजिक समरसता के साथ संगठन मजबूत कर बुराई को दूर करना होगा। निश्चित रूप से साहू समाज एक बड़ा समाज है तो उसके कार्य भी सराहनीय एवं उच्च विचार वाले होने चाहिए तभी साहू समाज को प्रमुख समाज कहलाना सार्थक होगा।
यह भी पढ़ें : शारदीय नवरात्री : शीघ्र सफलता के लिए दुर्गा पूजा का यह हैं सही समय, पढ़ें पूरा लेख
छत्तीसगढ़ के विकास में साहू समाज का प्रमुख योगदान : शिवकुमार डहरिया
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि साहू समाज का छत्तीसगढ़ के विकास में एक बड़ा योगदान है और साहू समाज छत्तीसगढ़ का प्रमुख समाज है। समाज का इतिहास भी गौरवशाली है। मंत्री जी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार गांव गरीब किसान को सदैव मदद करते हुए नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी योजना के तहत किसानों एवं गरीबों का कल्याण किया है। ये चार चिन्हारी छत्तीसगढ़ को ऊंचाईयो की ओर ले जायेगा।
साहू समाज नशा मुक्त हो, ऐसा संकल्प लें
अध्यक्ष दुग्ध सहकारी संघ विपिन साहू, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग थानेश्वर साहू, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तैलिक महासभा मोतीलाल साहू, उपाध्यक्ष पर्यटन मंडल चित्ररेखा साहू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शान्तनु साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष रेवाराम साहू ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, हमें समाज के वरिष्ठजनों से उनके अनुभव एवं विचारों से हमेशा सीख लेकर आगे बढ़ना होगा और समाज में संस्कार की शिक्षा को ज्यादा महत्व देने की आवश्यक हैं। समाज को नशा मुक्त बनाना होगा तभी हम एक श्रेष्ठ समाज कहलायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला साहू संघ अध्यक्ष धनंजय साहू ने नवनिर्वाचित तहसील साहू संघ अध्यक्ष रोहित साहू एवं नगर साहू संघ अध्यक्ष गोपी साहू सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और कर्तव्य का सही ढंग से निर्वहन करने की बात कहकर उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिए।
यह भी पढ़ें : कई गंभीर बीमारी से बचा सकते हैं फलों और सब्जियों के छिलके, जानिए इसके फायदे
सामाजिक भवन हेतु 37 लाख 97 हजार स्वीकृत
तहसील साहू समाज पलारी के मांग पर नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया द्वारा भवन निर्माण हेतु 37 लाख 97 हजार रूपए की स्वीकृति की गई। इस घोषणा पर तहसील साहू संघ पलारी के सभी सामाजिक बंधुओं ने धन्यवाद ज्ञापित किये। भवन निर्माण सामाजिक बंधुओं के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।
कार्यक्रम में सुरेन्द्र शर्मा, हितेंद्र ठाकुर, विद्या देवी साहू, भारती मोनू साहू, पुष्पा देवी साहू, पंचराम साहू, बुधराम साहू, बाबूलाल साहू, चैतराम साहू, महेंद्र साहू, जीत राम साहू, सुशील साहू, गोपाल साहू, शनी राम साहू, थानूराम साहू, नीलू चंदन, प्रेमनारायण साहू, गुनीराम साहू, रुखमणी साहू, रोहिणी साहू, मिथिलेश मुकेश साहू, वीरेंद्र साहू, मनहरण साहू, गणपत साहू, सीताराम साहू, कुंती साहू, मुंशी राम साहू, रामकुमार साहू, भोला साहू ,अमृत साहू, डोमार साहू, लक्ष्मीनाथ साहू, पितांबर साहू, मुकेश साहू, पप्पू साहू, जगदीश साहू, मोनू साहू, डायमंड साहू, हेमंत साहू, राजेंद्र साहू, भरत साहू, परमेश्वर साहू, राजेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिकबधु व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।