छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, रेलवे ने 24 ट्रेनों को किया रद्द

Chhattisgarh Train Cancel: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 24 ट्रेनों को फिर कैंसिल कर दिया है। जबकि 5 ट्रेनों के कैंसिलेशन को बढ़ाते हुए 31 अगस्त से 8 सितंबर तक कर दिया है। 18236 बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस 8 सितंबर तक नहीं चलेगी। रेल प्रबंधन के मुताबिक इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलमेंट के काम को तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। इससे यात्रियों को असुविधा हो रही है, लेकिन काम पूरा होने के बाद यात्री सुविधा बेहतर हो जाएगी। 

यह भी पढ़ें:- CM ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को बांधी राखी, कहा- मैं आज खुश हूं…

रेल प्रबंधन ने कहा कि बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल-रूपौंद सेक्शन के बीच बधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन नॉन इंटरलॉकिंग काम की वजह से 2 सितंबर से 8 सितंबर तक यात्री गाड़ियों को बंद करने का फैसला लिया गया है। नियमानुसार ट्रेनों को दो सितंबर से कैंसिल करना था, लेकिन दो दिन पहले ही रेलवे ने रक्षाबंधन पर ट्रेनों को बंद करने का फैसला लिया है। इसके कारण यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर राखी पर ट्रेन में सफर कर अपनी बहन या भाई के यहां जाने वाले यात्रियों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  (Chhattisgarh Train Cancel)

ये ट्रेनें रहेगी रद्द

  • 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 31 अगस्त से 8 सितंबर तक रद्द रहेगी। (Chhattisgarh Train Cancel)
  • 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 30 अगस्त से 8 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 1 से 9 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 1 से 10 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 1 से 7 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 2 से 8 सितंबर तक रद्द रहेगी। (Chhattisgarh Train Cancel)

ये ट्रेनें पहले से ही कैंसिल

  • वलसाड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस 31 अगस्त और 7 सितंबर को रद्द रहेगी। 
  • रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 1 से 7 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 1 से 7 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 1 से 7 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस कटनी एवं चिरिमिरी के बीच 1 से 7 सितंबर को रद्द रहेगी। (Chhattisgarh Train Cancel)
  • बिलासपुर से रवाना होने वाली 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल 2 से 8 सितंबर तक रद्द रहेगी। 
  • शहडोल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08739 शहडोल -बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 2 से 8 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 2 से 8 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 2 से 9 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस 2 से 8 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस चिरिमिरी और कटनी के बीच 2 से 8 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08269 चिरिमिरी- चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल 2 से 8 सितंबर तक रद्द रहेगी। (Chhattisgarh Train Cancel)
  • चंदिया रोड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड- चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल 2 से 8 सितंबर तक रद्द रहेगी। 
  • शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज बिलासपुर एक्सप्रेस 2 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 2 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पूरी-वलसाड एक्सप्रेस 3 एवं 10 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • 3 सितंबर को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • भुज से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार बिलासपुर एक्सप्रेस 5 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस 6 सितंबर को रद्द रहेगी। (Chhattisgarh Train Cancel)
  • सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 6 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • ऊधमपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 7 सितंबर को रद्द रहेगी।  (Chhattisgarh Train Cancel)
  • जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 7 सितंबर को रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये गाड़ियां

  • 1 से 7 सितंबर को बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर होकर चलेगी।
  • 2 से 8 सितंबर को गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।

ट्रेन के बारे में पहले ही कर लें पता

ट्रेन रद्द होने से सभी सामान लेकर स्टेशन के लिए निकलने के बाद वापस आने में यात्रियों को भारी असुविधा हो सकती है। इससे अच्छा है कि स्टेशन जाने से पहले ही कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप के साथ इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन को चुनें। कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें और इसके बाद ही स्टेशन के लिए निकलें। तीनों लिस्ट चेक करके ही घर से बाहर निकलें। (Chhattisgarh Train Cancel)

Related Articles

Back to top button