छत्तीसगढ़ की राजनीति में आईफोन की एंट्री, CM भूपेश बघेल का एप्पल फोन बंद

CM Bhupesh iPhone: छत्तीसगढ़ की राजनीति में आईफोन की एंट्री हो गई है। कुछ विपक्षी नेताओं को फोन निर्माता कंपनी एप्पल से आए स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैक वाले संदेश के एक दिन बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैंने अपने मोबाइल से पहले बात की और फेसबुक-ट्विटर भी देखा। इसके बाद मैंने अपने मोबाइल को चार्ज किया और जैसे ही होटल से निकला तब से इसे चालू करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन ये चालू ही नहीं हो रहा है। कुछ तो गड़बड़ है कि मोबाइल ही बंद हो गया।

यह भी पढ़ें:- Chhattisgarh : राज्य सिरजन तिहार, CKS ने की छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती

पेगासस कांड के बाद फोन हैक होने के मामले ने बवाल मचा दिया है। अचानक CM भूपेश बघेल के एप्पल फोन बंद होने से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। CM भूपेश बघेल ने जानकारी दी है कि करीब 8 घंटे से उनका फोन बंद हैं और वो इसे जांच के लिए भेजेंगे। वहीं कांग्रेस नेताओं को आए मोबाइल फोन कंपनी एप्पल के मैसेज पर मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि ये गंभीर मामला और निजता पर हमला है। VIP फोन में कई तरह की जानकारियां होती हैं। इसे हैक कर हथियाने की कोशिश की जा रही है। (CM Bhupesh iPhone)

Related Articles

Back to top button