
रायपुर : बस्तर के युवा बॉलीवुड में कदम रखते चले जा रहे हैं। इसी क्रम में शहर की पायल पाणिग्रही ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशी में पत्रकार का किरदार निभाया है। पायल पहली बार बॉलीवुड फिल्म में नजर आ रही हैं, जबकि इससे पहले वे दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ कई टीवी विज्ञापनों में भी दिख चुकी हैं।

सूर्यवंशी फिल्म में पायल बतौर मेहमान कलाकार शामिल हुई हैं। पायल ने महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकंडरी स्कूल से स्कूली पढ़ाई पूरी की। उन्होंने दिल्ली के एक संस्थान से बाकायदा फिल्म निर्माण की पढ़ाई की। इसके बाद फिल्मों को कॅरियर के रूप में चुन लिया।
इसे भी पढ़े:Sooryavanshi Early Estimates Day 5: सूर्यवंशी ने 5वें दिन पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, देखें पूरी कमाई
रोहित शेट्टी ने खुद की पायल की स्क्रीनिंग
पायल ने बताया फिल्म में पत्रकार के रूप में अभिनय के लिए चुने जाने से पहले उन्हें स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ा। फिल्म निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी ने खुद उनकी स्क्रीनिंग की और उन्हें फिल्म में बतौर पत्रकार अभिनय करने चुना।