Trending

पेट्रोल – डीजल पर लगातार मिल रही राहत , जाने आज क्या है आपके शहर में तेल की कीमत

पेट्रोल-डीजल की कीमत में केंद्र सरकार की तरफ से दी गयी बड़ी रियायत के बाद लगातार राहत मिल रही है. गुरुवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. सरकारी तेल कंपनियो की तरफ से यह सातवीं बार है जब इसमें किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गयी है. पिछले सप्ताह डीजल के दाम 11 रुपये से 13 रुपये तो वहीं पेट्रोल के दाम 7 रुपये से 8 रुपये तक घटे थे।

इसे भी पढ़े:मिशन 2023 की तैयारी : प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में महंगाई के मुद्दे पर केंद्र के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित , कई अहम फैसले

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल के दाम 94.14 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 104.67 और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है, जबकि चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के दाम 101.40 और डीजल की कीमत 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

इसके अलावा, बेंगलुरु की बात करें तो यहां पेट्रोल 100.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.01 रुपये और हैदराबाद में पेट्रोल 108.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.62 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है.

अब भी जिन राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार है उनमें मुख्य रूप से

इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है.

कैसे तय होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत रोजाना अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं,इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

Back to top button