शिवनाथ नदी में मां-बहनों के साथ डूबी बच्ची का शव मिला

Shivnath Nadi Durg : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की शिवनाथ नदी में मंगलवार की रात को डूबे लोगों को आज सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है। एसडीआरएफ की टीम ने 48 घंटे बाद शव को ढूंढ निकाला है। बच्ची का शव शिवनाथ नदी की तेज धार में बहकर ग्राम बेलोदी पहुंच गया था। शुरुवार नदी से एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय मछुआरों ने शव को नदी से बाहर निकाला है।

यह भी पढ़े :- Air Hostess Murder Case : एयर होस्टेस की हत्या के मामले में गिरफ्तारआरोपी ने पुलिस हिरासत में लगाई फांसी

बीते दिन मंगलवार की रात को शिवनाथ नदी (Shivnath Nadi Durg ) के पुराने पुल से गुजरते समय बोलेरो वाहन में सवार पांच लोग नदी में डूब गए थे, जिसमें से एक महिला तमेश्वरी देशमुख, एक पुरुष ललित साहू, और दो बच्चों का शव बरामद कर लिया गया था।

इसके बाद में नेशनल हाइवे स्थित एक ढाबे में सीसीटीवी फुटेज में एक और बच्ची के होने की जानकारी मिलने के बाद उसकी तलाश की जा रही थी। आखिरकार 48 घंटे के बाद बच्ची का भी शव बरामद कर लिया गया है। (Shivnath Nadi Durg)

Related Articles

Back to top button