Diamond League 2023: नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, लुसाने डायमंड लीग में जीता गोल्ड

Diamond League 2023:  भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक और बड़ा कमाल कर दिखाया है. नीरज ने लुसाने डायमंड लीग में शुक्रवार देर रात गोल्ड मेडल जीता। स्विट्जरलैंड के लुसाने शहर में खेली जा रही प्रतियोगिता में नीरज की पहली कोशिश फाउल रही। उन्होंने 5वें प्रयास में 87.66 मीटर भाला फेंका और इसी स्कोर से उन्हें गोल्ड मेडल जिता दिया।

यह भी पढ़े :- सरकार ने Small Savings Schemes की ब्याज दरों में की बढ़ोत्तरी, PPF में पैसे लगाने वालों का हाथ खाली

नीरज का यह इंटरनेशनल में 8वां गोल्ड मेडल है। इससे पहले नीरज एशियन गेम्स, साउथ एशियन गेम्स, ओलिंपिक्स और डायमंड लीग में भी गोल्ड जीत चुके हैं। नीरज ने अपने थ्रो की शुरुआत फाउल के साथ की, लेकिन पांचवें प्रयास में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने कुल 6 थ्रो किए।

Diamond League 2023 – देखें उनके सभी थ्रो का स्कोर…

पहला थ्रो फाउल रहा। थ्रो फेंकने के दौरान उनका पैर फाउल लाइन के बाहर चला गया।
दूसरे थ्रो में नीरज ने फाउल नहीं किया, उन्होंने 83.51 मीटर दूर भाला फेंका।
तीसरे थ्रो में नीरज ने अपना स्कोर सुधारा और 85.04 मीटर दूर भाला फेंका।
चौथे प्रयास में नीरज ने फिर फाउल कर दिया, उन पर शुरुआती 3 प्रयास में मेडल लायक स्कोर नहीं कर पाने का दबाव नजर आया।
पांचवें प्रयास में नीरज ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। उन्होंने 87.66 मीटर दूर भाला फेंका।
छठे प्रयास में नीरज कॉन्फिडेंट नजर आए, लेकिन वह 84.15 मीटर दूर ही भाला फेंक सके।
छठे प्रयास का ज्यादा असर नीरज के मेडल पर नहीं पड़ा, क्योंकि पांचवें थ्रो में उनका 87.66 मीटर का स्कोर गोल्ड मेडल के लिए काफी रहा।

जर्मनी के वेबर ने जीता सिल्वर

Diamond League 2023 – नीरज अगर पांचवें प्रयास में 87 मीटर से ज्यादा का थ्रो नहीं फेंकते तो वह गोल्ड मेडल जीतने से चूक जाते। क्योंकि दूसरे नंबर पर रहे जर्मनी के जूलियन वेबर ने 87.03 मीटर का थ्रो कर सिल्वर मेडल जीता। वेबर ने तो अपने आखिरी प्रयास में 87.03 मीटर का स्कोर किया।

Related Articles

Back to top button