संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ़ गुरुदयाल सिंह बंजारे के अथक प्रयासों से क्षेत्रवासियों को मिला 2 करोड़ 52 लाख 95 हजार रूपए के विकास कार्यो की सौगात

संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे लगातार क्षेत्र के विकास को लेकर काम कर रहे हैं और उनके नेतृत्व में नवागढ़ विधानसभा विकास के नए गति पर अग्रसर है वहीं गांव के सड़कों को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री को अवगत कराया जिसपर संसदीय सचिव के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 18 कार्यों के लिए 2 करोड़ 52 लाख 95 हजार की राशि स्वीकृति प्राप्त हुई है ।

इसे भी पढ़े:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम बोले- महंगाई के बोझ से दब गया आम आदमी

क्षेत्र के लिए 2 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत होने पर संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बजारे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू का धन्यवाद देते हुए कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश सरकार आई है तब से छत्तीसगढ़ में विकास की गति तेज हुई है , नवागढ़ विधानसभा में भी लगातार विकास के काम चल रहे है ।प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मान.भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में एव लोकनिर्माण विभाग मंत्री मान.ताम्रध्वज साहू जी के मार्गदर्शन में नवागढ़ विधानसभा के गांव-गांव तक सड़क संपर्क को मजबूत और आवागमन को सुगम बनाने सड़क और पुलों के कामों में तेजी आई है।

इसे भी पढ़े:बा और मोहल्ले की औरतों को देगी जवाब,जलेगा दकियानूसी सोच का रावण….आखिर ऐसा क्या होने वाला है जाने के लिए पढ़िए पूरी खबर!

इसके साथ ही प्रदेश के पहुंच विहीन सभी शासकीय भवनों-स्कूल-कालेज, आंगनबाड़ी, अस्पताल, आदि को पक्के मार्ग से मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 18 कार्यों हेतु 02करोड़ 52 लाख 95 हजार रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है,संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह ने राशि स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री मान.भूपेश बघेल जी एवं लोकनिर्माण मंत्री मान. ताम्रध्वज साहू जी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है ।

Related Articles

Back to top button