नेशनल न्यूज : तीनों कृषि कानूनों (Three agriculturals bills) के खिलाफ आज देशभर में अन्नदाताओं ने भारत बंद का ऐलान किया। बंद के दौरान किसान सड़कों पर उतर आए हैं।
भारत बंद के दौरान दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर एक अन्नदाता की मौत हो गई है। हालांकि, दिल्ली पुलिस का कहना है कि मौत हार्ट अटैक से हुई है।
यह भी पढ़ें : कोरोना ने सर से छीन लिया मां का आंचल, तो बेटे ने मंदिर में बैठा ली ‘ममता’ की मूरत
पुलिस ने कहा कि किसान की मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता लगेगा, लेकिन शुरुआती वजह दिल का दौरा पड़ना लग रहा है।
यह भी पढ़ें : घरों में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडरों में हो रहा है बदलाव. जानिए इसकी खूबियां
बता दें कि किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है। भारत बंद को लेकर दिल्ली बॉर्डर, पंजाब और बिहार समेत कई राज्यों में केंद्र के तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है।
किसान आंदोलन के 10 महीने पूरे
संयुक्त किसान मोर्चा ने बंद का आह्वान करते हुए कहा कि कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए उनके संघर्ष ने आज 10 माह पूरे कर लिए।