वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की महिला एवं बाल विकास के विभागीय बजट की समीक्षा

रायपुर । वित्त मंत्री ओपी चौधरी ( Cabinet Minister OP Choudhary) ने महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की उपस्थिति में शनिवार को महानदी भवन, मंत्रालय मे विभाग के बजट को लेकर वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

मंत्री चौधरी ( Cabinet Minister OP Choudhary) और मंत्री राजवाड़े ने बैठक में महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना व एकीकृत बाल विकास सेवा योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के बजट को लेकर विभागीय अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की।

यह भी पढ़े :- कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता” दुःखी है हार से… वायरल हुआ नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत का वीडियो

ओपी चौधरी ( Cabinet Minister OP Choudhary) ने इस दौरान राज्य स्तरीय स्कीमों का एकीकरण कर अम्ब्रेला स्कीम तथा एकीकृत योजनाओं के लिए सिंगल निगरानी पोर्टल बनाने के सुझाव भी दिए।

यह भी पढ़े :- Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा में आए अतिथियों को भेंट की जाएगी राम जन्मभूमि की मिट्टी

मंत्री चौधरी ने विभाग के बजट की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। बैठक में वित्त विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button