न्यूज़ डेस्क।
जुलाई महीने में सोने और चांदी के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। इसके बाद अब अगस्त में एक बार फिर सराफा बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों सोना करीब 1905 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 3867 रुपए प्रति किलो सस्ती हुई है।
प्रदेश अध्यक्ष बनते ही राजनीति में फिर एक्टिव हुए सिद्धू, अपनी ही सरकार पर साधा निशाना
बताया जा रहा है की अमेरिका में जॉब डेटा सुधार और डॉलर में मजबूती के चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें काम हुई है। जिसका असर घरेलु बाजार में हुआ है। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.18 प्रतिशत की हानि के साथ 1,811.20 डॉलर प्रति औंस रह गई।
जल्द शुरू होगा IPL 2021 का दूसरा चरण, खिलाड़ियों को इन नियमों का करना होगा पालन
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।