आज कांकेर से नामांकन भरेंगे BJP प्रत्याशी भोजराज नाग, नामांकन रैली में शामिल होंगे CM साय

Bhojraj Nag Nomination: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इस बीच कांकेर से BJP प्रत्याशी भोजराज नाग गाजे-बाजे के साथ नामांकन भरेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, दोनों डिप्टी CM अरुण साव और विजय शर्मा समेत कई मंत्री और नेता मौजूद रहेंगे। शहर के पुराने कम्युनिटी हॉल से नामांकन रैली निकलेगी, जो मुख्य सड़क से होते हुए नए बस स्टैंड पहुंचेगी। भोजराज शुभ मुहूर्त में पर्चा जमा करेंगे। इसके बाद सभा में शामिल होंगे। वहीं दो लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी भी आज नामांकन दाखिल करेंगे। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और महासमुंद से ताम्रध्वज साहू नॉमिनेशन भरेंगे।

यह भी पढ़ें:- आज नामांकन दाखिल करेंगे कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल, चुनावी सभा को भी करेंगे संबोधित

महासमुंद से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के नामांकन में PCC चीफ दीपक बैज समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। सभा के बाद रैली निकलेगी। इसी तरह 3 अप्रैल को बीजेपी की प्रत्याशी रूपकुमारी नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन जमा करने से पहले स्थानीय हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा होगी। राजनांदगांव से प्रत्याशी संतोष पांडेय 4 अप्रैल को पर्चा भरेंगे। इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश सह-प्रभारी नितिन नबीन समेत पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे। कांग्रेस ने पूर्व CM भूपेश बघेल को राजनांदगांव से टिकट देकर इस सीट को हाईप्रोफाइल बना दिया है। (Bhojraj Nag Nomination)

राजनांदगांव से बघेल का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद संतोष पांडेय से है। आज नामांकन से पहले स्टेट स्कूल मैदान में कांग्रेस की सभा और रैली का भी आयोजन किया जाएगा। रैली शीतला मंदिर में खत्म होगी। नामांकन के दौरान नेता प्रतिपक्ष चरण दास मंहत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज मौजूद रहेंगे। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के भी आने की संभावना है। दूसरे चरण की तीन सीटों राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। नाम वापसी 8 अप्रैल तक हो सकेगा। 8 अप्रैल को ही रिटर्निंग अधिकारी अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित करेंगे। वहीं 26 अप्रैल को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी। (Bhojraj Nag Nomination)

Related Articles

Back to top button