नई दिल्ली : विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम और बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के अपने पहले मुकाबले में कुछ देर बाद आज दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी। भारतीय टीम पाक के खिलाफ ‘मिशन 6-0’ के इरादे से उतरेगा
इसे भी पढ़े:BIG NEWS : कल बंद रहेंगे छत्तीसगढ़ के सभी प्राइवेट स्कूल, नहीं लगेगी 16 लाख बच्चों की क्लास, यह है वजह
भारत ने आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के दोनों वॉर्मअप मैच शानदार तरीके से जीते वहीं पाकिस्तान को एक में जीत वहीं एक में हार मिली है। दोनों टीमें टी20 विश्व कप में छठी बार भिड़ रही हैं। 12 बार दोनों टीमें आपस में टकराई हैं आईसीसी के वर्ल्ड कप इवेंट में। हर बार भारतीय टीम को जीत मिली है। सात बार 50 ओवर्स वर्ल्ड कप में और पांच बार टी20 फॉर्मेट में।