छत्तीसगढ़ में पहली बार बैडमिंटन का अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला, इस दिन से शुरू होगा मैच

International badminton match: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ में पहली बार बैडमिंटन का अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला होने जा रहा है। इसमें भारत के अलावा 11 अन्य देशों के बैडमिंटन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष और महिला श्रेणी में कुल 550 खिलाड़ी शिरकत करने जा रहे हैं। खेल का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरिना में होगा।

यह भी पढ़ें:- तेलंगाना से सकुशल छुड़ाकर लाए गए 24 श्रमिक, बंधक बनाए गए थे सभी मजदूर

मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज-2022 को लेकर आयोजक मंडल से मिली जानकारी के अनुसार यह पहली बार है, जब छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन स्पर्धा होने जा रही है। इसमें भारत के साथ ही श्रीलंका, थाइलैंड, कनाडा, अमेरिका, मालदीव, मॉरीशस, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, जापान, युगांडा और जाम्बिया के बैडमिंटन खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचेंगे। (International badminton match)

यह भी पढ़ें:- इस दिशा को माना जाता है सबसे ज्यादा लाभदायी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

बताया गया कि भारत समेत 12 देशों के 550 खिलाड़ी प्रतियोगिता में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। 20 से 25 सितंबर तक चलने वाले इस आयोजन में पहले दो दिन यानी 20 और 21 सितंबर को क्वालीफ़ाईंग राउंड और 22 सितंबर से 25 सितंबर तक मुख्य ड्रा होंगे। इस दौरान पुरुष एकल, पुरुष युगल, महिला एकल, महिला युगल और मिश्रित युगल मुकाबले खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि 15 हजार अमेरिकी डॉलर तय किया गया है। (International badminton match)

डाटा आयोग ने जारी किया नया पंजीयन लिंक

छत्तीसगढ़ क्वांटिफेयबल डाटा आयोग द्वारा राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वे के लिए नया पंजीयन लिंक जारी किया है। इन वर्गों के जिन व्यक्तियों ने अब तक पंजीयन नहीं कराया है या जो छूट गए हैं, वे इस लिंक पर अपना पंजीयन स्वयं कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ क्वांटिफेयबल डाटा आयोग द्वारा जारी किया गया नया पंजीयन लिंक https://cgqdc.in/cgqdc-user-registration है। (International badminton match)

Related Articles

Back to top button