KBC 13: करवा चौथ के दिन अमिताभ बच्चन ने ऐसे सुलझाया पति-पत्नी का विवाद, बने मैरिज काउंसलर,पढ़िए आखिर क्या होने वाला है आज खास?

अमिताभ बच्चन पति-पत्नी का झगड़ा सुलझाते नजर आएंगे

नई दिल्ली : कौन बनेगा करोड़पति 13 के करवा चौथ के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन पति-पत्नी का झगड़ा सुलझाते नजर आएंगेl इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में खुद को मैरिज काउंसलर की उपाधि भी दी हैl कौन बनेगा करोड़पति 13 के निर्माताओं ने आगामी एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया हैl इसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुक पाएगीl अमिताभ बच्चन प्रतियोगियों से हॉट सीट पर बैठकर बातें करते नजर आएंगेl इसमें वह उनके निजी जीवन से जुड़े प्रश्न पूछते हैंl इसपर प्रतियोगी कहता है कि उन्होंने अपने पत्नी को सबके सामने प्रपोज किया थाl

इसे भी पढ़े:भारतीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के अंतर्गत मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन ….

प्रतियोगी की बात सुनकर अमिताभ बच्चन पत्नी से पूछते हैं कि वह क्या आज भी इतना ही प्यार करते हैंl इसपर प्रतियोगी की पत्नी कहती है, ‘नहींl’ अमिताभ बच्चन शुरुआत में दोनों में बड़ी दिलचस्पी लेते हैं लेकिन कई प्रश्न और उत्तर के बाद शिकायतें बढ़ती ही जाती हैं और यह अमिताभ बच्चन के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता हैl अमिताभ बच्चन पति और पत्नी की लड़ाई में फंस जाते हैंl कौन बनेगा करोड़पति का यह वीडियो करवा चौथ के अवसर पर जारी किया गया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा हैl अमिताभ बच्चन अंत में कहते है, ‘पति-पत्नी के झगड़े ने मुझे मैरिज काउंसलर की उपाधि दे दी हैl

इसे भी पढ़े:बेहतर खेल का प्रदर्शन कर खिलाड़ी अपना व अपने क्षेत्र का नाम करे रौशन –विधायक आशीष छाबड़ा

अमिताभ बच्चन करवा चौथ का त्यौहार अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ मनाते हैंl वहीं बच्चन परिवार के अन्य सदस्य अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय भी यह त्यौहार धूमधाम के साथ मनाते हैंl कौन बनेगा करोड़पति 13 अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैंl इस शो को लेकर बहुत उत्साहित हैंl शो मे कई गेस्ट कलाकार भी नजर आ चुके हैं।

अमिताब बच्चन फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते है जोकि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl

Back to top button
error: Content is protected !!