बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक बेमेतरा के ग्राम पंचायत बहेरा (का) में पंथ श्री हुजूर गृन्धमुनिनाम साहब स्मृति में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगीता के समापन समारोह में मुख्यआतिथ्य मान. आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल
सर्वप्रथम कबड्डी ग्राउंड में पहुंच खिलाड़ियों का परिचय जाना एव ट्रांस कराकर सेमीफाइनल मैच प्रारंभ किए
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा जी ने ग्रामवासियो को संबोधित करते हुऐ कहा की हम सभी बेमेतरा क्षेत्रवासियो के लिए बड़ा हर्ष का विषय है ग्राम बेहरा के पंथ श्री हुजूर गृन्धमुनिनाम साहब की स्मृति दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगीता का आयोजन रखा गया है,आज इस आयोजन का अंतिम दिवस है,कबड्डी मैदान की भव्यता देखते ही बन रहा है ऐसा लग रहा है की यहा राज्यस्तर की नही बल्कि राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है,
इसे भी पढ़े: राशिफल सोमवार 25 अक्टूबर 2021 : सुखी जीवन के लिए करें यह उपाय, क्या कहती हैं आपकी राशि, जानें अपना राशिफल
कबड्डी खेल हमारे प्राचीन खेलो में से है गांव से लेकर शहरो तक सर्वाधिक खेले जाने वाले खेलो में से एक है,निश्चित रूप से जीवन में खेलो का बहुत अधिक महत्व है, जीवन में खेल के प्रति लगाव होना चाहिए,किसी भी परंपरा को चालू करना और उस परंपरा का लगातार निर्वाहन करना दोनो में काफी अंतर है, बहेरा के हमारे साथियों के द्वारा 6 वर्षो में कबड्डी खेल का बढ़िया महौल में आयोजन कर रहे है,
प्रतियोगिता में विजयी होने टीमों को प्रथम पुरस्कार 21हजार,द्वितीय पुरूस्कार 14 हजार,तृतीय पुरस्कार 07 हजार एवं चतुर्थ पुरूस्कार 03 हजार रूपए सहित अन्य पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा इस अवसर पर बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,श्रीमती शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,बहल सिंह वर्मा,ऋषि वर्मा, राजा वर्मा सरपंच प्रतिनिधि,टेकराम साहू,किरण वर्मा सरपंच प्रतिनिधि, योगेश जघेल सदस्य प्रतिनिधि सरपंच,श्रीमती महेश्वरी चेमन नेताम सरपंच,खिलावन वर्मा उपसरपंच, महेत्तर वर्मा,दीपक गुप्ता एवन वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।