महिलाओं को प्रेग्नेंट करो और पैसे पाओ, अनोखी जॉब से हिल गई पुलिस

बिहार के नवादा में पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जिससे सब हैरान है. दरअसल ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब एजेंसी नाम से साइबर क्राइम करने वाले 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरोह के सदस्य लोगों से मोबाइल के माध्यम से संपर्क करते थे और उन्हें लाखों का सपना दिखाते थे. उन्हें कहा जाता था कि बस निस्संतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करना है और बदले में पैसे लेने हैं. लोगों को बताया जाता था कि अगर महिला प्रेग्नेंट हो गई तो 5 लाख दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:- Changes From 1st January 2024 : नये साल में होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, एक जनवरी से बदलेंगे Rule

ऐसे लोगों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 799 रुपए लिए जाते थे और फिर सिक्युरिटी फीस और दूसरे शुल्क के नाम पर 5 हजार से 20 हजार रुपए लिए जाते थे.

मामले को लेकर क्या बोले डीएसपी?

इस मामले में डीएसपी कल्याण आनंद ने बताया कि ये साइबर सिंडिकेट पूरे देश में फैला हुआ है. गिरफ्तार लोगों के कब्जे से नौ स्मार्टफोन और एक प्रिंटर बरामद किया गया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button