नीलम साहू संवाददाता मगरलोड (धमतरी)
धमतरी जिले के नगर पंचायत मगरलोड को अमृत महोत्सव कार्यक्रम में स्टार रेटिंग सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड से नगर पंचायत को सम्मानित किया जाएगा।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021
परिणाम सामने आए है, जिसमें नगर पंचायत मगरलोड भैंसमुंडी को 1 स्टार रेटिंग मिली है। 20 नवम्बर को दिल्ली के विज्ञान भवन में अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रपति द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू खिलावन साहू एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह चौहान को सम्मानित किया जाएगा।
स्वच्छ भारत मिशन दिल्ली की टीम द्वारा फरवरी मार्च महीने में नगर में स्वछता सर्वेक्षण किया गया था। टीम ने नगर में सड़क नालियों की सफाई, डोर टू डोर कचरा कलेशन, SLRM सेंटर में कचरा को अलग अलग श्रेणी में करने व वेस्ट कचरे को खाद बनाने की प्रकिया का निरीक्षण करने के साथ-साथ वार्डो में जाकर साफ-सफाई का स्थिति का जांच किया गया।
इसे भी पढ़े:देवउठनी एकादशी सोमवार 15 नवम्बर 2021 : जानें श्री हरि को जगाने व पूजन की विधि, पढ़ें यह पौराणिक कथा
अध्यक्ष नीतू खिलावन साहू ने बताया कि नगर में सफाई व्यवस्था को हमेशा ही प्रथमिकता दिया गया। नगर पंचायत के सभी अधिकारी, कर्मचारी, स्वच्छता दीदियों व स्वच्छता कर्मी नगर के साफ सफाई में विशेष रूप से लगे रहते हैं। साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा भी नगर में निरीक्षण कर सफाई कर्मियों के साथ सफाई कराने में सहयोग करते है, ताकि लोग कचरा इधर उधर न फेंके। घरो में कचरा रखने के लिए पंचायत द्वारा डस्टबीन दिया गया है।
नगर पंचायत मगरलोड भैंसमुंडी को 1 स्टार रेटिंग मिलने पर लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा विधानसभा, डीहुराम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, भूपेश सिन्हा (उपाध्यक्ष), पार्षद- कमलेश कुमार बंजारे, देवेंद्र कुमार साहू, महमूद खान, बिसुन राम साहू, सत्यनारायण साहू, हिरवानी ठाकुर, पूनम सोनी, वीणा सिन्हा, झमित सिन्हा, दुर्गा साहू, नरेश अग्रवाल, दिनेश साहू एल्डरमेन लीला राम साहू, विधायक प्रतिनिधि सुरेश कुमार साहू, सांसद प्रतिनिधि-भवानी यादव आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।