गोल्डन बॉय नीरज के सम्मान में हर साल इस दिन मानेगा राष्ट्रीय भला फेंक दिवस

न्यूज़ डेस्क।

टोक्यो ओलम्पिक में नीरज चोपड़ा ने भला फेंक में गोल्ड मेडल जीतकर पूरी दुनिया के सामने भारत का सिर ऊंचा कर दिया है। नीरज ने 7 अगस्त को ओलम्पिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था इसीलिए भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) इस दिन को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस के रूप में मनाएगा। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) इस दिन को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस के रूप में मनाएगा।

टोक्यो में रचा गया इतिहास, आखिरकार भारत की झोली में आया गोल्ड

चोपड़ा सहित अन्य एथलीटों के सम्मान समारोह के दौरान एएफआई के योजना आयोग के चेयरमैन ललित भनोट ने कहा, ‘‘पूरे भारत में भाला फेंक को बढ़ावा देने के लिए हम सात अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस के रूप में मनाएंगे और अगले साल से हमारी मान्यता प्राप्त इकाइयां इस दिन अपने अपने राज्यों में भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन करेंगी।’’

कार से लेकर कैश तक गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पर हुई इनामों की बरसात

चोपड़ा ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि एएफआई आगामी दिनों में मेरी उपलब्धि को याद रखने पर काम कर रहा है। अगर मेरी उपलब्धि इस देश के युवाओं के एथलेटिक्स, विशेषकर भाला फेंक से जुड़ने का कारण बनती है तो मुझे खुशी होगी।’’

Related Articles

Back to top button