छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को पहुंचाया नुकसान, मालगाड़ी पटरी से उतरी

नक्सलियों ने फिर एक बार माल वाहक ट्रेन को निशाना बनाते डिरेल कर दिया है और रेल पटरी पर बैनर पोस्टर भी लगाए।

इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़: संविधान दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या शाला साजा के छात्राओं ने किया थाना साजा भ्रमण

दंतेवाड़ा: शुक्रवार रात करीब साढे 10 बजे दंतेवाड़ा के भांसी कमालूर के बीच नक्सलियों ने फिर एक बार माल वाहक ट्रेन को निशाना बनाते डिरेल कर दिया है और रेल पटरी पर बैनर पोस्टर भी लगाए।

इसे भी पढ़े:बलौदाबाजार : बिलाईगढ़ में 4 राशन दुकानों पर गिरी निलम्बन की गाज़, पढ़ें पूरी खबर

जिससे किरंदुल विशाखापत्तनम kk रेल लाइन पूरी तरह से बाधित हो गया है। बैनर पोस्टर में नक्सली शहीदों के स्मृति में 27 को मध्य भारत बंद का आह्वान करते महाराष्ट्र, उड़ीसा , मध्यप्रदेश ,तेलंगाना , आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बंद को सफल बनाने की अपील लिखी है।

घटना में 3 इंजन और 1 बोगी डिरेल हुई है पर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Back to top button
error: Content is protected !!