3 घंटे तक दुर्ग में चली छापेमारी, आठ शातिर चोर समेत 12 गिरफ्तार

दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बांबे आवास में रविवार तड़के चार बजे पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी (Police Raid) है। बताया जा रहा है कि कालोनी में लगातार संदिग्‍ध गतिविधियों की खबरें मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने आज सुबह छापेमारी की है।

पुलिस ने छापेमारी (Police Raid) के दौरान 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें आठ शातिर चोर हैं। पुलिस को छापेमारी के दौरान चोरी के वाहन भी मिले हैं। पुलिस की दबिश के बाद कालोनी में हड़कंप मच गया।

देखें वीडियो

https://www.facebook.com/watch/?v=699199365366147

बांबे आवास में तीन घंटे तक चली पुलिस की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस को बांबे आवास में लगातार संदिग्‍ध गतिव‍िधियों की खबर मिल रही थी। इसे लेकर पुलिस ने सुबह चार बजे घेराबंदी कर कालोनी में दबिश (Police Raid) दी। पुलिस की तीन घंटे तक चली कार्रवाई में 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए 12 लोगों में आठ शातिर चोर हैं। जबकि एक फरार बदमाश को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस को मौके से कई चोरी के वाहन भी मिले हैं। बतादें कि इस छापेमारी में सात अधिकारी, 17 टीआई और 250 जवान शामिल थे।

यह भी पढ़े :- YouTube चैनल्स के इन्पैनलमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

Related Articles

Back to top button