न्यूज़ डेस्क।
देश को टोक्यो ओलम्पिक में पहला मेडल दिलाने के बाद हर कोई मीराबाई चानू की तारीफ करते नहीं थक रहा। टोक्यो ओलम्पिक में मीराबाई चानू ने वूमेन वेटलिफ्टिंग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है। बॉलीवुड के सितारे हो या खेल जगत के सितारे हर कोई एक के बाद मीराबाई चानू से मिल रहा है और उसे मेडल जीतने पर बधाई भी दे रहा है। पहले मीराबाई ने क्रिकेट के दिग्गज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की और उसके बाद अब बॉलीवुड के दबंग सुल्तान सलमान खान के साथ उनकी तस्वीर वायरल हो रही है।
सचिन तेंदुलकर से मिली मीराबाई चानू, मेडल को निहारते रह गए मास्टर ब्लास्टर
सलमान खान ने ट्वीट किया फोटो
बॉलीवुड के सितारे सलमान खान ने मीराबाई चानू से मुलाकात की और उन्हें टोक्यो ओलम्पिक में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी। सलमान ने लिखा, ‘आपके लिए बहुत खुश हूं सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, ढेर सारी सुभकामनाएँ हमेशा !!’
सलमान खान के इस पोस्ट के जवाब में मीराबाई चानू ने भी कहा, ‘बहुत – बहुत धन्यवाद @BeingSalmanKhan सर। मैं आपकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था।’