न्यूज़ डेस्क।
हमारे देश में कोवैक्सीन और कोविशील्ड के मिक्स डोज को लेकर अच्छी खबर आ रही है। सरकार की ओर से देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिक्स डोज की स्टडी के लिए औषधि महानियंत्रक DCGI ने मंजूरी दे दी है। यह अध्ययन वेल्लोर के क्रिस्टियन मेडिकल कॉलेज द्वारा किया जाने वाला है।
15 अगस्त के लिए तैयार हो रहा लाल किला, कड़ी सुरक्षा के बीच फहराया जायेगा तिरंगा
माना जा रहा है कि Covishield and Covaxin की मिक्स डोज कोरोना वायरस पर अधिक असरदार साबित होगी। पिछले दिनों इसको लेकर मंजूरी की अनुमति मांगी गई थी। भारत ने अभी तक चार टीकों को मंजूरी दी गई है। भारत में एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड, भारत में ही तैयार भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, रूस की स्पूतनिक वी। इसके अलावा जानसन एंड जानसन को मंजूरी दी गई है।
छत्तीसगढ़ के इस जिले में घोषित हुआ 2 दिनों का ड्राई डे, नहीं मिलेगी शराब
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन (CDSCO) ने 29 जुलाई को क्लिनिकल ट्रेल की अनुशंसा की थी। इस ट्रायल में 300 स्वस्थ लोगों को शामिल किया जायेगा। इससे यह अध्ययन किया जायेगा कि क्या टीकाकरण पूरा करने के लिए किसी व्यक्ति को दो अलग अलग टिके दिए जा सकते हैं।