राजिम भक्तिन माता समिति के तत्वाधान में साहित्यकार, लेखक एवं कवियों की संगोष्ठी हुई संपन्न, पढ़ें पूरी खबर

Rajim Bhaktin Mata Samiti : कल शनिवार 30 दिसंबर को बहु प्रतीक्षित साहित्यकार, लेखक एवं कवियों की संगोष्ठी राजिम भक्तिन माता समिति के तत्वाधान में साहू छात्रावास राजिम धाम में संपन्न हुआ। बैठक लगातार 5 घंटे दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक चली जिसमें राजिम धाम का पुराइतिहास, पुरातात्विक अवशेष, समय समय पर लिखे गए देशी विदेशी इतिहासकार लेखकों, कवियों के आलेख, तैलिक कुल की अधिष्ठात्री माता राजिम का जन्म, बाल्यकाल, विवाह, भगवद दर्शन, लोककल्याण के कार्य, राजा जगपाल देव से भेंट, मंदिर निर्माण और माता के निर्वाण इत्यादि पर गहन विमर्श हुआ तथा राजिम भक्तिन माता के महात्म्य के प्रारूप को सर्वसम्मति से अनुमोदित कर राजिम भक्तिन माता समिति को समर्पित किया गया।

यह भी पढ़े :- आज मन की बात करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, साल 2023 के आखिरी एपिसोड का होगा प्रसारण

इस अवसर पर सभा अध्यक्ष की आसंदी पर वरिष्ठ साहित्यकार डा सुखदेव राम साहू सरस, प्रो घनाराम साहू, पंडित घनश्याम प्रसाद साहू, पत्रकार आनंद राम, साहित्यकार एवं कवि सर्वश्री श्रवण कुमार साहू प्रखर, लोकनाथ साहू ललकार, मोहन लाल मानिकपन मानुक, मकासूदन साहू बरीवाला, रोहित कुमार साहू, पवन कुमार गुरुपंच, भोलेराम साहू, डा रमेश कुमार सोनसायटी प्रतिभागी रहे।

साथ ही कार्यक्रम में प्रदेश साहू संघ के प्रतिनिधि उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, न्यायसमिति के सदस्य बाला राम साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के प्रतिनिधि अध्यक्ष लाला राम साहू, संरक्षक डा महेंद्र साहू, महामंत्री मिंजुन साहू, श्याम साहू, श्रीमती देवकी साहू, एडवोकेट गोपाल कृष्ण साहू, बोधन राम साहू, हरीश सोनबेर, छवि भाई साहू  उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कवि नूतन लाल साहू द्वारा किया गया। विद्वत सभा द्वारा अनुमोदित प्रारूप आगामी दिनों में समिति के अध्यक्ष लालाराम साहू जी द्वारा प्रकाशित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button