T20 World Cup 2022 : कल होगा भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला, इस कारण से रद्द हो सकता है मैच

T20 World Cup 2022 : टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम (T20 World Cup 2022) में दोनों देशों के बीच मैच खेला जाना है।

T20 World Cup 2022 : दिवाली से एक दिन पहले है मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेल जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से हो गया है। फिलहाल क्वालिफाइंग मुकाबले खेले जा रहे हैं। टीम इंडिया को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलना है। यह मुकाबला दीपावली से ठीक एक दिन पहले खेला जाएगा। भारतीय टीम सुपर-12 के ग्रुप-बी में रखा गया है। इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका भी हैं।

यह भी पढ़ें : Agni Prime Missile: भारत में न्यू जेनरेशन बैलिस्टिक परमाणु मिसाइल का सफल परिक्षण, जानें इसकी खासियत

T20 World Cup 2022: 23 अक्टूबर को हो सकती है बारिश

इसके अलावा मेलबर्न में गुरुवार की रात को कुछ बूंदाबांदी हो सकती है। आसामन में बादलों की वजह से अगले तीन दिनों तक बारिश का असर दिखने की उम्मीद जाताई जा रही है। एक्यूवेदर के मुताबिक के ऑस्ट्रेलिया के तीन राज्यों में बारिश हो सकती है। 21-23 अक्टूबर तक 96 प्रतिशत बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं 23 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना है।

अगर भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिल जाएगा, लेकिन क्रिकेट के फैंस दोनों टीमों के बीच होने वाले महामुकाबले को देखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : Road Accident : मध्यप्रदेश के रीवा में ट्रक और बस की टक्कर, 14 लोगों की मौत, 40 घायल

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान फुल स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, ​​शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी।

Related Articles

Back to top button