BCCI ने की नई सेलेक्शन कमेटी की घोषणा, चेतन शर्मा फिर बने चीफ सेलेक्टर

BCCI New Selection Committee: BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नई सीनियर सेलेक्शन कमेटी की घोषणा कर दी है, जिसके मुताबिक पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा फिर से कमेटी के चेयरमैन यानी चीफ सेलेक्टर बनाए गए हैं। उनके अलावा शिवसुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरत कमेटी के अन्य चार मेंबर्स हैं। ऑस्ट्रेलिया में हुए पिछले T-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने तत्कालीन सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था। चेतन शर्मा उस कमेटी के भी चेयरमैन थे।

यह भी पढ़ें:- श्रीलंका के खिलाफ भारत की शानदार जीत, 91 रन जीतकर अपने नाम की सीरीज

बता दें कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बताया कि क्रिकेट एडवाजरी कमेटी यानी CAC को करीब 600 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 11 को इंटरव्यू के लिए बुलाए गया। इंटरव्यू के बाद शशिकला नायक, अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे की एडवाजरी कमेटी ने 5 नाम रिकमेंड किए हैं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी यानी बाइलेटर सीरीज की मेजबानी भारत कर रहा है। कंगारू टीम अगले महीने भारतीय दौरे पर आ रही है। ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम होगी। (BCCI New Selection Committee)

फाइनल पहुंचने की स्थिति में उसे चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी भी अहम होगी। वहीं सितंबर महीने में पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप होने जा रहा है। वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले होने वाले इस टूर्नामेंट को जीतना भी जरूरी होगा। एशिया कप के बाद अक्टूबर-नवंबर महीने में ICC वर्ल्ड कप होगा। ऐसे में चेतन शर्मा के सामने बेहतर टीम तैयार करने की चुनौती होगी। चेतन शर्मा ने अपने 11 साल के करियर में 148 इंटरनेशनल विकेट चटकाए हैं। वे 23 टेस्ट 65 वनडे मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। (BCCI New Selection Committee)

चेतन शर्मा वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। उन्होंने 1987 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी। 16 साल की उम्र में चेतन ने हरियाणा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। चेतन ने दिसंबर 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। चेतन शर्मा दूसरी बार भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर बने हैं। 2 साल पहले वे ऑल इंडिया सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन बनाए गए थे। (BCCI New Selection Committee)

Related Articles

Back to top button