Trending

Delhi Gokulpuri Fire News: गोकुलपुरी में आग लगने से बड़ा हादसा, 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत

Delhi Gokulpuri Fire News: देश की राजधानी में आगजनी की बड़ी घटना हुई हैं। दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में शुक्रवार देर रात झुग्गियों में आग लगने से 7 लोगों की जलकर मौत हो गई। वहीं करीब 60 झुग्गियां पूरी तरह राख हो गईं हैं। घटना में कुछ लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं। इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटनास्थल पर जाकर पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया और मुआवजा राशि का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मैं इस हादसे से बहुत दु:खी हूं जिसमें 7 लोगों की मृत्यु हो गई है। गरीब लोग बहुत मेहनत के बाद अपना ठिकाना बनाते हैं।

यह भी पढ़ें : petrol and diesel in Chhattisgarh : चुनाव परिणाम आने के बाद जानिए छत्तीसगढ़ में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमतें

गोकुलपुरी झुग्गी बस्ती में एक परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस आग में बबलू (35), शहंशाह (14), प्रियंका (19) दो महीने की प्रेगनेंट, रेशमा (18), रंजीत (17) की जलकर मौत हुई। दो और बच्चे रोशन (12),दीपिका (18) की हादसे में मौत हो गई। आज इनके परिवार वाले रो-रोकर सिर्फ एक ही बात बोल रहे है कि हम कैसे और क्यों बच गए। धधकती आग में मां-बाप ने खूब प्रयास किया जिससे उसके बच्चे बच जाएं मगर उस धधकती आग की लपटें मानों सब कुछ खाक करने के इरादे से ही आई थी।

समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, 12 मार्च को तड़के दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी एक फोन कॉल से मिली. जिसके बाद मौके पर 13 फायर टेंडर्स तैनात किए गए. दमकल टीम ने कुछ ही घंटों में आग पर काबू कर लिया था, लेकिन आग ने तब तक करीब 60 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया था. घटना की जानकारी देते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी ने ANI को बताया-

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल @ArvindKejriwal ने कहा, गोकुलपुरी में आग की घटना बेहद दुखद। घटनास्थल पर पहुँचकर पीड़ितों से मिला, इस हादसे में कई लोगों ने अपने घर और अपनों को खो दिया। सरकार मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए, मृतक बच्चों के परिवार वालों को 5 लाख रुपए और जिनका आशियाना जला है उन्हें 25,000 रुपए देगी।

(Delhi Gokulpuri Fire News)

Related Articles

Back to top button