Police Constable Steals Onions : कांस्टेबल प्याज चोरी करते पकड़ा गया, वीडियो हुआ वायरल

Assam Police Constable Steals Onions : पूर्वोत्तर के असम से एक अजीब घटना सामने आ रही है। असम पुलिस के एक कांस्टेबल ने प्याज की चोरी है। असम के धुबरी जिले में इस पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। आरोपी का नाम 50 वर्षीय शिवेश सेन गुप्ता है। पुलिस ने बताया है कि धुबरी शहर के गोदाम में एक ट्रक खड़ा था। इसमें से पुलिस कांस्टेबल ने चुपके से एक थैले में प्याज निकाल ली। ऐसा करते समय यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

यह भी पढ़े : G20 Summit UPDATES: महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे वर्ल्ड लीडर्स

गोदाम मालिक मुबारक हुसैन और मायनाल हक ने इसकी शिकायत की और घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दिया। इसके साथ ही इस घटना का एक क्लिप सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।

यह भी पढ़ें:- भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा महामुकाबला कल, इस बार भी मैच में खलल डाल सकती है बारिश

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तुरंत ही हिरासत में ले लिया गया। बताया जा रहा है कांस्टेबल पर विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। (Assam Police Constable Steals Onions)

यह भी पढ़ें:- 11 सितंबर से सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, सरकार की इस योजना का उठाए फायदा

असम में, प्याज की कीमत हाल ही में बढ़ी है और वर्तमान में 50 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब है। अधिकारियों के अनुसार, यह संभव है कि चोरी का असली मकसद यह नहीं था। एक अधिकारी ने कहा, “चोरी तड़के करीब तीन बजे हुई। उस समय गोदाम में कोई नहीं था। शायद सेन गुप्ता ने लापरवाही से ऐसा किया और वह इस बात से अनजान था कि सीसीटीवी उन पर नजर रख रहा है।”(Assam Police Constable Steals Onions)

यह भी पढ़े :- सर गौरीशंकर श्रीवास्तव चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Related Articles

Back to top button