न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरों के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित, विराट और राहुल को दिया गया आराम

Indian Team Announced: T-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम 3 T20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड रवाना होगी, जिसे लेकर BCCI ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। BCCI के मुताबिक हार्दिक पंड्या और शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 और वनडे टीम की कमान संभालेंगे। वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया है। तीनों बांग्लादेश दौरे पर वापसी करेंगे।

यह भी पढ़ें:- वन विभाग में IFS अफसरों का थोक में तबादला, पढ़ें पूरी ख़बर

बता दें कि न्यूजीलैंड का दौरा T-20 वर्ल्ड कप के बाद 18 नवंबर से शुरू होगा। इसमें 3 वनडे और इतने ही T-20 खेले जाएंगे। इसके बाद टीम इंडिया बांग्लादेश जाएगी। वहां तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। उत्तरप्रदेश के ऑलराउंडर यश दयाल को पहली बार टीम इंडिया में मौका दिया गया है। वो बांग्लादेश में वनडे सीरीज खेलेंगे। यश लेफ्ट आर्म पेसर और राइट हैंड बैटर हैं। मध्यप्रदेश के रजत पाटीदार को भी इसी फॉर्मेट में जगह दी गई है। (Indian Team Announced)

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान

न्यूजीलैंड दौरे के लिए हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेट कीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक टीम में शामिल किए गए हैं।

वहीं न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे टीम में शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेट कीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेट कीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, शहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक को शामिल किया गया है। (Indian Team Announced)

जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पंड्या तीन T-20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। तीनों मैचों में टीम को जीत मिली है। T-20 वर्ल्ड कप से कुछ महीने पहले आयरलैंड दौरे पर 3 T-20 मैचों की सीरीज के लिए हार्दिक को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। तीनों मैचों में उन्होंने टीम को जीत दिलाई। हार्दिक ने इस साल IPL में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए उसे चैंपियन बनाया था। (Indian Team Announced)

वहीं बांग्लादेश ODIs के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान किया गया है, जिसमें रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और यश दयाल का नाम शामिल है।

बांग्लादेश दौरे के लिए टेस्ट टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव का नाम शामिल है। चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा कि लोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए दिनेश कार्तिक को टीम में जगह नहीं दी गई है। वह शानदार फिनिशर हैं। पृथ्वी शॉ को टीम में जगह नहीं दिए जाने पर उन्होंने कहा कि सिलेक्शन कमेटी लगातार उनके प्रदर्शन पर नजर रख रही है। वो अच्छा खेल रहे हैं। जल्द ही उनकी टीम में वापसी हो सकती है। (Indian Team Announced)

चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने हनुमा विहारी को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर कहा कि मिडिल ऑर्डर पैक है। श्रेयस अय्यर समेत कई खिलाड़ी हैं। ऐसे में हनुमा विहारी के लिए टीम में जगह नहीं बन पाई। ऐसा नहीं है कि वह टैलेंटेड नहीं हैं। सरफराज अहमद को टीम में शामिल नहीं किए जाने के सवाल पर कहा कि उनके प्रदर्शन पर नजर है। उनके नाम को लेकर चर्चा भी हुई है। हम उनके टच में हैं। कई बार टीम कॉम्बिनेशन को देखकर प्लेयर्स को जगह दी जाती है। टेस्ट टीम का चयन बांग्लादेश की पिच कंडीशंस को ध्यान में रखकर किया गया है। (Indian Team Announced)

उन्होंने कहा कि सरफराज को जल्द टीम में मौका मिल सकता है। जसप्रीत बुमराह के सवाल पर शर्मा ने कहा कि उनकी वापसी को लेकर टीम मैनेजमेंट जल्दबाजी में नहीं है। उनकी चोट पर नजर रखी जा रही है। वो रिकवर भी कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि वो पूरी तरह से फिट होकर वापसी करें। बता दें कि जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण वर्ल्ड से बाहर हो गए, जिसके बदले मोहम्मद शामी को टीम में शामिल किया गया। जसप्रीत बुमराह को लेकर लास्ट मिनट तक सस्पेंस की स्थिति थी। इसके बाद BCCI ने अंत में उन्हें नहीं खिलाने का फैसला लिया और शामी को टीम में जगह दी, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। (Indian Team Announced)

Related Articles

Back to top button